scorecardresearch
 

क्या आपका बच्चा भी स्कूल जाने में तंग करता है?

अगर आपका बच्चा रोजाना स्कूल जाने में आपको परेशान करता है. आपको रोजाना अपने बच्चे को स्कूल भेजने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अगर आपका बच्चा रोजाना स्कूल जाने में आपको परेशान करता है. आपको रोजाना अपने बच्चे को स्कूल भेजने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. तो इसके लिए अपने बच्चे को दोष न दें. कहीं न कहीं ये आपकी ही गलती है. एक ताजा अध्ययन में पता चला है कि पढ़ने की इच्छा का संबंध हमारे जींस से होता है.

Advertisement

रिसर्चरों ने पाया कि बच्चों में सीखने की 40 से 50 फीसदी आदतें उनके माता-पिता से उन्हें जींस के जरिए मिलती है. लंदन की गोल्डस्मिथ्स यूनिवर्सिटी और ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के मुताबिक पढ़ने की इच्छा हमारे जींस से प्रभावित होती है. ये अध्ययन यूके, कनाडा, जापान, जर्मनी, रूस और अमेरिका के 9 से 16 साल के 13 हजार से ज्यादा जुड़वां बच्चों पर किया गया.

रिसर्चरों ने बताया कि रिसर्च में मिले नतीजों से काफी चकित थे, जिसमें उन्होंने पाया कि जो जुड़वां बच्चे एक जैसे माहौल में रहे, उनके स्कूल और परिवार का माहौल एक जैसा मिला. तब भी उन्हें जेनेटिक फैक्टर ने ज्यादा प्रभावित किया. ओहियो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर स्टीफन पेट्रिल ने मुताबिक हमें इस नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहिए कि एक खराब शिक्षक या खुद बच्चा कक्षा में कम प्रेरणा के लिए जिम्मेदार है.

Live TV

Advertisement
Advertisement