वाराणसी की सोनी चौरसिया ने डांस की दुनिया में नया इतिहास रचते हुए केरल की कलामंडलम हेमलता का 123 घंटे 20 मिनट लगातार डांस करने का वर्ल्ड रिकार्ड तोड़ दिया है. सोनी ने अपनी इस सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत समस्त देशवासियों को धन्यवाद दिया है.
गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम
लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में पहले ही अपना नाम दर्ज करा चुकी सोनी ने इस बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी अपनी जगह पक्की कर ली है.
पूरे देश का मिला साथ
इस दौरान सोनी को हजारों लोगों का समर्थन मिला. प्रधानमंत्री मोदी ने भी उन्हें अपनी शुभकामना दी थी और ये कामना की थी कि वो अपने लक्ष्य को पूरा करें.
लक्ष्य हासिल करके बहुत खुश हूंSoni Chaurasia, a bright youngster from Kashi has made us very proud. Congratulations to her. https://t.co/IW98AgDPgG
— Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2016