scorecardresearch
 

महिलाओं की खूबसूरती पर क्या बोलीं एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी?

लक्ष्मी ने ब्यूटी स्टोर नायका के अभियान हैशटैग व्हाट मेक्स यू ब्यूटीफुल के एक वीडियो के लिए शूट किया है.

Advertisement
X
लक्ष्मी अग्रवाल का महिलाओं को संदेश
लक्ष्मी अग्रवाल का महिलाओं को संदेश

Advertisement

एसिड अटैक सर्वाइवर और एक्टिविस्ट लक्ष्मी अग्रवाल एक ऑनलाइन ब्यूटी स्टोर के एक अभियान वीडियो में संदेश देते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में लक्ष्मी अग्रवाल कह रहीं हैं कि उन्हें मेकअप परिभाषित नहीं करता है. बॉलीवुड की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म छपाक लक्ष्मी के जीवन से ही प्रेरित है.

लक्ष्मी ने ब्यूटी स्टोर नायका के अभियान हैशटैग 'व्हाट मेक्स यू ब्यूटीफुल' के एक वीडियो के लिए शूट किया था. वीडियो की शुरुआत में लक्ष्मी तैयार होती और मेकअप करती नजर आती हैं. यह बीच में रुकता है और इसमें कहा जाता है कि लक्ष्मी खुद को मेकअप से परिभाषित नहीं करती हैं और वह ऐसी दुनिया में रहना चाहती हैं, जहां मेकअप की जगह स्वाभाविक खूबसूरती को पहचाना जाए.

ब्रांड ने अपने बयान में कहा, "जिन शारीरिक अपेक्षाओं के साथ हम सौंदर्य के मानकों का उपयोग करते हैं, वे कभी-कभी समाप्त हो जाती हैं. महिलाएं कई बार अंत में अपने बारे में भयानक महसूस करती नजर आती हैं, जहां वह फिल्टर और सोशल मीडिया परफेक्शन की एक ऐसी दुनिया से घिरी हैं और जहां वे कभी नहीं रह सकती हैं.

Advertisement
Advertisement