scorecardresearch
 

मां की लाइफस्टाइल बन सकता है बच्चे के मोटापे का कारण

मां की अनियमित जीवनशैली बच्चों में मोटापे का कारण बन सकती है. यहां तक कि गर्भ धारण करने से पहले की मां की जीवनशैली भी बच्चों के वजन व शारीरिक बनावट को प्रभावित कर सकती है. मां की जीवनशैली का असर बच्चे पर उसके आगे के जीवन में भी देखने को मिल सकता है.

Advertisement
X

मां की अनियमित जीवनशैली बच्चों में मोटापे का कारण बन सकती है. यहां तक कि गर्भ धारण करने से पहले की मां की जीवनशैली भी बच्चों के वजन व शारीरिक बनावट को प्रभावित कर सकती है. मां की जीवनशैली का असर बच्चे पर उसके आगे के जीवन में भी देखने को मिल सकता है.

Advertisement

ब्रिटेन में यूनिवर्सिटी ऑफ साउथैम्पटन के मुख्य शोधकर्ता सियान रॉबिनसन ने कहा, 'हमारे नतीजों के मुताबिक, मोटापे को रोकने की कोशिश शुरुआत से ही करनी चाहिए, यहां तक कि गर्भाधान से पहले ही. इसमें उचित वजन रखना और उस वक्त धूम्रपान नहीं करना प्रमुख है.' इस अध्ययन के मुताबिक, शोधकर्ताओं ने बच्चों में मोटापे के लिए जिम्मेदार पांच कारकों पर ध्यान केंद्रित किया, जिनमें एक महीने से भी कम समय के लिए स्तनपान के साथ-साथ मां से जुड़े चार अन्य कारक हैं.'

सियान ने कहा, 'गर्भावस्था के दौरान मोटापा, वजन अत्यधिक बढ़ जाना, धूम्रपान करना तथा विटामिन डी की कमी से भी बच्चे के मोटापे का कारण बन सकती है. चार साल की उम्र के ऐसे बच्चे, जो इन कारकों में से चार या पांच से किसी रूप में प्रभावित रहे हैं, उनमें मोटापे का खतरा ऐसे बच्चों की तुलना में अधिक देखा गया, जो इन कारकों से किसी रूप में प्रभावित नहीं रहे.'

Advertisement

इस अध्धयन में बच्चों में छह साल की उम्र में यह खतरा अधिक पाया गया. ऐसे बच्चों में मोटापे का खतरा 4.65 गुना अधिक पाया गया. यह महत्वपूर्ण है कि बच्चों में मोटापे के खतरे को उनके खानपान या शारीरिक गतिविधियों से जोड़कर नहीं देखा गया. अध्ययनकर्ताओं ने 991 बच्चों पर अध्ययन के बाद यह नतीजा निकाला. यह शोध 'द अमेरिकन जर्नल ऑफ क्लीनिकल न्यूट्रीशन' में प्रकाशित हुआ है.

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement