scorecardresearch
 

मोहब्बत की एक खूबसूरत मिसाल, मौत से 18 घंटे पहले की शादी

हेदर और डेविड साल 2015 में डांस क्लास में मिले थे. डेविड ने अपने एक इंटरव्यू मे बताया कि 23 दिसंबर 2016 को वह हेदर से अपने प्यार का इजहार करने वाले थे.

Advertisement
X
फोटो: एपी
फोटो: एपी

Advertisement

प्यार में बहुत ताकत होती है. इस सच्चाई की गवाही देती एक प्रेम कहानी दुनिया के सामने आई है. इस कहानी ने दुनियाभर में जहां सच्चे प्यार की एक मिसाल कायम की, वहीं पूरी दुनिया की आंखें भी नम कर गई.

ये रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी अमेरिका की न्यू जर्सी में रहनी वाली हेदर लिन्डसे की है. ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित 31 साल की हेदर लिन्डसे ने मौत से सिर्फ 18 घंटे पहले 35 साल के बॉयफ्रेंड डेविड मोशर से हॉस्पिटल में ही शादी रचाई. उनकी शादी हॉस्पिटल के बेड पर ही हुई. शादी के वक्त उनके के मुंह पर ऑक्सीजन मास्क लगा हुआ था.

हेदर और डेविड साल 2015 में डांस क्लास में मिले थे. डेविड ने अपने एक इंटरव्यू मे बताया कि 23 दिसंबर 2016 को वह हेदर से अपने प्यार का इजहार करने वाले थे. उसी दिन हेदर के कैंसर की खबर सामने आ गई. 5 दिन के बाद पता चला कि हेदर का कैंसर कोई कैंसर नहीं है बल्कि उनको खतरनाक ट्रिप्पल नेगेटिव कैंसर है.

Advertisement

सदन में पेश होगा बिल, क्या पीरियड्स के दौरान महिलाओं को मिलनी चाहिए छुट्टी?

सिंतबर 2017 में फिर हेदर और डेविड के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. हेदर का कैंसर उनके दिमाग को भी बुरी तरह प्रभावित कर चुका था. जल्द ही उन्हे अस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर रखने की नौबत आ गई.

हेदर मौत से लड़ रही थीं लेकिन इलाज के बावजूद भी हेदर की हालत में कोई सुधार नहीं दिखाई दे रहा था. अपनी गंभीर हालत को देखते हुए उन्होंने बॉयफ्रेंड से शादी करने की इच्छा जताई. दोनों ने अस्पताल में ही शादी की. शादी के बाद वह काफी खुश थीं लेकिन यह खुशी सिर्फ 18 घंटे की थी.  शादी के 18 घंटे बाद ही उनकी मौत हो गई.

घटना पिछले महीने की है. दोनों की एक दोस्त क्रिस्टिना ने सोशल माडिया पर उनकी शादी का फोटो शेयर किया. जिसके बाद दुनियाभर में इस अनोखी शादी की खबरें तेजी से वायरल हो गई. एक ओर जहां लोग हेदर लिन्डसे की मौत की खबर से दुखी हैं, वहीं दूसरी तरफ इस दिल दहलाने वाली प्रेम कहानी ने लोगों के दिलों में अपनी गहरी छाप छोड़ी है.

मानुषी से शुभांगी तक, इन महिलाओं के लिए भी याद किया जाएगा 2017

Advertisement

बता दें कि, पहले उन दोनों की शादी 30 दिसंबर को होने वाली थी. लेकिन उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने शादी को पहले करने की सलाह दी. जिसके बाद उनकी शादी 22 दिसंबर को हॉस्पिटल में ही हुई. उनकी शादी में परिवार के कुछ चुनिंदा लोगों के साथ देखभाल करने वाले कई डॉक्टर्स और नर्स शादी में शामिल हुए थे. लेकिन शादी के अगले ही दिन 23 दिसंबर को महज 18 घंटे के अंदर ही हेदर इस दुनिया से हमेशा के लिए रूखसत हो गईं.

दुख की बात यह है कि उनकी हालत इतनी गंभीर थी कि वह शादी के वचन भी नहीं बोल पाईं थी. लेकिन जाते-जाते भी वह दुनियाभर के प्रेमियों के लिए मोहब्बत की एक खूबसूरत मिसाल कायम कर गईं.

Advertisement
Advertisement