scorecardresearch
 

मां बनने के बाद उतरी खेल के मैदान में, शॉटपुट रैंकिंग में बनी नंबर 1

अपने परिवार के खातिर भले ही एक औरत अपने सपने कुर्बान कर दें. लेकिन जब उसे मौका और थोड़ी सी हिम्मत मिलती हैं तो वह जी जान लगा देती है अपने मुकाम को हासिल करने के लिए. कुछ ऐसी ही कहानी है शॉटपुटर मनप्रीत कौर की.

Advertisement
X
Manpreet Kaur
Manpreet Kaur

भारतीय शॉटपुटर मनप्रीत कौर ने एशियाई ग्रां प्री एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पहले चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. इसके साथ ही मनप्रीत वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन पर आ गई हैं. मनप्रीत ने इससे पहले अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 18.86 मीटर दूरी पर गोला फेंक कर रिकॉर्ड कायम कर लिया है. 

बिटिया ने निभाया बेटे का फर्ज, मां को दिया कंधा-किया अंतिम संस्कार

Advertisement

साथ ही ये कहना कतई गलत नहीं होगा कि एक कामयाब महिला के पीछे एक पुरुष जरूर का हाथ जरूर होता है चाहे वो पिता हो या पति.

वहीं, जितनी जीत मनप्रीत कौर की है उतनी ही जीत उनके पति करमजीत सिंह की भी है. करमजीत पेशे से एक शॉटपुटर हैं और अपनी पत्नी (मनप्रीत कौर) को 7 साल से ट्रेंनिग दे रहे हैं.

...जब करियर बीच में छोड़ 'सेक्सी संन्यासी' बन गए थे विनोद खन्ना

बतादें इससे पहले मनप्रीत ने 2010 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले चुकीं हैं. एक बेटी को जन्म देने के बाद उन्होंने खेल से दूरी बना ली थी, ताकि वह अपनी बेटी की परवरिश अच्छे से कर सकें. वहीं 7 साल बाद शानदार वापिसी करते हुए मनप्रीत कौर ने दिखा दिया उन्होंने अपने परिवार के खातिर खेल खेलना बंद किया था, लेकिन वह खेलना नहीं भूली थीं.

Advertisement

रिकॉर्ड तोड़ इन्होंने किया साबित, अच्छे फ्यूचर के लिए जरूरी है PASSION


 

Advertisement
Advertisement