आपने लोगों को ये कहते सुना होगा कि डॉक्टर और वकील से कुछ भी नहीं छिपाना चाहिए. ये बात महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए सच है लेकिन आज भी कई ऐसी प्रेग्नेंट महिलाएं हैं जो मेल डॉक्टर से डिलीवरी नहीं करवाना चाहती हैं. उन्हें दर्द में पड़े रहना बर्दाश्त होता है लेकिन वो मेल डॉक्टर के पास किसी हाल में नहीं जाना चाहती हैं.
केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के दूसरे हिस्सों में भी कई ऐसी प्रेग्नेंट महिलाएं हैं जो फीमेल डॉक्टर देखकर ही इलाज कराती हैं. ऐसी ही महिलाओं को ध्यान में रखकर मलेशिया की एक कंपनी मम्मा प्राइड ने एक प्रोडक्ट बनाया है. ये एक ऐसी पैन्ट है जो डिलीवरी के दौरान महिलाओं की जांघों, टखनों और घुटने को कवर रखेगी.
पैंट को इस तरह से डिजायन किया गया है कि इससे बच्चे को बाहर आने में कोई परेशानी नहीं होगी और मां को भी किसी तरह का 'इंबैरेसमेंट' नहीं होगा. कंपनी का दावा है कि ऐसी कई मुस्लिम महिलाएं हैं जो इस बात के लिए राजी ही नहीं होती हैं कि कोई मेल डॉक्टर उनकी डिलीवरी कराए.
कंपनी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, 'बच्चे की डिलिवरी के दौरान अक्सर मुस्मिल महिलाओं की मॉडस्टी की अनदेखी की जाती है. हमने एक ऐसा विकल्प देने की कोशिश की है जिससे बच्चे के जन्म की प्रक्रिया में कोई दिक्कत नहीं आएगी और साथ ही जरूरी अंगों को ढककर भी रखा जा सकेगा.'
कंपनी ने यह भी लिखा है, 'इस पैंट को खरीदने का फैसला पूरी तरह से महिला पर है. हमने कभी अपने प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के लिए किसी पर दबाव नहीं बनाया है. हमने इस उम्मीद में समाधान देने की कोशिश की है कि इससे मेल डॉक्टर से डिलिवरी करवाने में महिलाओं को कोई दिक्कत नहीं आएगी. हम हमेशा अपने ग्राहकों से कहते हैं कि इस प्रोडक्ट बारे में अपने डॉक्टर से जरूर बात कर लें. हम यह भी मानते हैं कि कुछ अस्पतालों को हमारा ये आइडिया पसंद नहीं आया है.'
कंपनी इस पैंट को अपने फेसबुक पेज के माध्यम से प्रमोट करने के साथ बेच भी रही है. इन पैंट्स की कीमत 20 पाउंड रखी गई है और ये लार्ज, एक्स्ट्रा लार्ज और एक्स्ट्रा-एक्स्ट्रा लार्ज साइज में उपलब्ध है. ये पैंट देखने में बैगी ट्रैकसूट की तरह है.
गौरतलब है कि मेल डॉक्टर से नॉर्मल डिलीवरी करवाने के बजाए कई महिलाएं सिजेरियन को प्राथमिकता देती हैं. उम्मीद है कि ऐसी महिलाओं के लिए ये पैंट वाकई कारगर साबित हो सकती है.