scorecardresearch
 

पुरुषों को भी घर के कामकाज में हाथ बटाना चाहिए...

जब महिलाओं को पढ़ने के लिए भेजेंगे ही नहीं तो वे किस तरह बाहर काम करने के योग्य हो पाएंगी. दूसरी बात अगर योग्य हो भी गईं तो शादी के बाद अक्सर उनकी नौकरी छुड़वा दी जाती है. अगर नौकरी नहीं छुड़वाई तो घर और ऑफिस दोनों का काम महिलाओं को ही करना पड़ता है.

Advertisement
X
फोटो: Getty
फोटो: Getty

Advertisement

हम अपने आस-पास ये देखते-सुनते बड़े हुए हैं कि लड़कियों को घर के कामकाज करने पर ध्यान देना चाहिए. लड़कियों को दूसरे के घर जाना है, वे पराया धन होती हैं इत्यादि. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि पुरुष भी तो उसी घर में रहते हैं. आखिर क्या वजह है कि सिर्फ लड़कियां हीं घर के काम काज करें.

लोगों के तर्कों पर जाएं तो वे कहते हैं कि क्योंकि घर के पुरुष कमाते हैं वे बाहर काम करते हैं इसलिए महिलाओं को ही घर का काम करना चाहिए. लेकिन ऐसा सबके साथ तो नहीं है. जब महिलाओं को पढ़ने के लिए भेजेंगे ही नहीं तो वे किस तरह बाहर काम करने के योग्य हो पाएंगी. दूसरी बात अगर योग्य हो भी गईं तो शादी के बाद अक्सर उनकी नौकरी छुड़वा दी जाती है. अगर नौकरी नहीं छुड़वाई तो घर और ऑफिस दोनों का काम महिलाओं को ही करना पड़ता है.

Advertisement

ग्लोबल ट्रेंड्स सर्वे 2017 के मुताबिक 64 प्रतिशत पुरुषों का अभी भी मानना है कि महिलाओं को घर के कामकाज तक ही सीमित रहना चाहिए. महिलाएं हफ्ते में कम से कम 33 घंटे तक घर के कामकाज करती हैं. अक्सर आप लोगों को कहते हुए सुनते हैं कि उनसे पूछा जाए तो वे घर का काम करेंगे लेकिन ऐसा होता नहीं है. ज्यादातर लोग पूछे जाने पर जरूरी काम निपटाने का बहाना करके खिसक लेते हैं.

एसिडिटी से परेशान हैं तो इन घरेलू उपायों से मिलेगी राहत!

हमें यह समझना होगा कि घर पर काम कर रही महिलाएं भी काम करती हैं. उनके काम को भी सम्मान के साथ देखना चाहिए और जरूरत पड़ने पर बिना कहे हाथ बटाना चाहिए. इसी तरह जहां घरेलू काम करने वाली महिलाओं को अपने काम को हीन भावना से नहीं देखना चाहिए उसी नौकरी करने वाली महिलाओं को भी खुद पर गर्व नहीं करना चाहिए.

पहली मुलाकात: लड़कों में ये 6 चीजें नोटिस करती हैं लड़कियां!

काम है तो उसे सबको मिलकर निपटाना चाहिए. पति और पत्नी दोनों को मिलकर जल्दी काम निपटाना चाहिए जिससे वे जल्दी से एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकें और एक-दूसरे से जी भरके बात कर सकें.

Advertisement
Advertisement