अमेरिका गायिका जेनेट जैकसन ने बता दिया है कि वे गर्भवती हैं. जेनेट ने 'पीपल' मैग्जीन के कवर पेज के लिए फोटोशूट कराया है, जिसमें वे बेबी बंप के साथ दिखाई दे रही हैं.इसी के साथ उन तमाम कयासों पर विराम लग गया है जो उनके प्रेग्नेंट होने पर लगाए जा रहे थे.
दरअसल, 50 साल की हो चुकी गायिका जेनेट के प्रेग्नेंट होने की खबरें 6 महीने पहले से ही आ रही थीं लेकिन जेनेट ने कभी इसकी पुष्टि नहीं की थी.
नाॅर्मल डिलीवरी से जन्मे बच्चे होते हैं कहीं अधिक हेल्दी और फिट
अब जेनेट के इस नए फोटोशूट से सब कुछ साफ हो गया है. इसके लिए जेनेट ने सफेद ड्रेस पहनी थी और वे बेबी बंप के साथ नजर आईं. जेनेट के एक करीबी ने बताया, 'जेनेट बहुत खुश और उत्साहित हैं. वे इस बात का इंतजार कर रही हैं जब बच्चा उनके घर आएगा .'
जेम्स ने 2012 में विसेम अल माना से शादी की थी. अब वे और माना, बच्चे का नाम तलाश रहे हैं.You're glowing!!! 😍 @JanetJackson pic.twitter.com/EIaj8PGc26
— Milfriah Carey (@Mj_strahovski) October 12, 2016