scorecardresearch
 

फ्रांस की इरिस ने जीता मिस यूनिवर्स 2016 का ताज, रोशमिता ने किया निराश

मिस यूनिवर्स की 65वीं प्रतियोगिता में फ्रांस की 23 साल की इरिस मिटेनाएरे को ब्रह्मांड सुंदरी चुना गया है...

Advertisement
X
Miss Universe 2017 Iris Mittenaere
Miss Universe 2017 Iris Mittenaere

Advertisement

फिलीपींस में हुए एक शानदार आयोजन में फ्रांस की 23 साल की इरिस मिटेनाएरे को मिस यूनिवर्स 2016 चुना गया है. यह प्रतियोगिता 86 देशों की ब्यूटी क्वीन्स के बीच थी.

मिस यूनिवर्स की 65वीं प्रतियोगिता में इरिस को शुरुआत से ही दमदार कैंडिडेट माना जा रहा था. उन्होंने सभी को अपनी खूबसूरती, आत्मविश्वास और सूझबूझ का फैन बना लिया था. बता दें कि इरिस डेंटल स्टूडेंट हैं और कुकिंग में उनकी खास दिलचस्पी है.

Beauty, grace, confidence, intelligence. These are the qualities embodied by your 65th #MissUniverse, Iris Mittenaere.

A video posted by Iris Mittenaere (@missuniverse) on

डेंटल सर्जन हैं नई मिस यूनिवर्स

उत्तरी फ्रांस के एक छोटे शहर से आने वालीं इरिस ने फाइनल राउंड में एक सवाल के जवाब में कहा था कि इस ताज को जीतने पर वह बहुत गर्व महसूस करेंगी. लेकिन जब उनको विजेता घोषित किया गया तो अपना नाम सुनकर वह बहुत हैरान दिख रही थीं.

Advertisement

23 साल बाद सुष्मिता फिर मिस यूनिवर्स के मंच पर

बहरहाल अब उनकी योजना है कि मिस यूनिवर्स प्लेटफार्म का इस्तेमाल वह डेंटल और ओरल हाइजीन का समर्थन करने के लिए करेंगी.

Felicitations. You are #MissUniverse.

A video posted by Iris Mittenaere (@missuniverse) on

वहीं 25 साल की मिस हैती- Raquel Pelissier इस कॉन्टेस्ट की फर्स्ट रनरअप रहीं. राकेल का घर 2010 में एक भीषण भूकंप में नष्ट हो गया था. वहीं 23 साल की मिस कोलंबिया- Andrea Tovar को सेकंड रनर अप घोषित किया गया.

इस स्पर्धा में प्रमुख 13 फाइनलिस्ट में केन्या, इंडोनेशिया, मेक्सिको, पेरू, पनामा, कोलंबिया, फिलीपिंस, कनाडा, ब्राजील, हैती, थाईलैंड और यूएसए की सुंदरियां पहुंची थीं.

Top 6! #MissUniverse

A photo posted by Iris Mittenaere (@missuniverse) on

इस साल भारत की पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन पीजेंट में बतौर जज शामिल हुई थीं. वहीं भारतीय दावेदार रोशमिता हरिमूर्ति के प्रदर्शन ने निराश किया. वहीं भारतीय मूल की सिख गर्ल किरन जस्साल ने मलेशिया को प्रजेंट किया था.

बता दें कि पिछले साल मिस यूनिवर्स का ताज लॉस वेगास में आयोजित समारोह में फिलीपींस की पिया अलोंजो वुत्र्जबैच ने जीता था.

Advertisement
Advertisement