scorecardresearch
 

प्रेग्नेंसी में मीठा खाना बच्चे के लिए हो सकता है खतरनाक

प्रेग्नेंसी में आर्टिफिशियल शुगर या उससे बनी ड्रिंक और चीजें खाने वाली औरतों के बच्चों को मोटापे का खतरा अधि‍क होता है.

Advertisement
X
प्रेग्नेंसी में शुगर खाना
प्रेग्नेंसी में शुगर खाना

Advertisement

प्रेग्नेंसी में आर्टिफिशियल शुगर या उससे बनी ड्रिंक और चीजें खाने वाली औरतों के बच्चों को मोटापे का खतरा अधि‍क होता है. कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ मैनीटोबा के मेघन आजाद के अनुसार, इस अध्ययन से पहली बार ये बात सामने आई है कि प्रेग्नेंसी में अगर महिला आर्टिफिशियल शुगर ले रही है तो बच्चे के वजन पर उसका असर पड़ सकता है.

इस अध्ययन के लिए 3,033 मां-बच्चे की जोड़ी का आकलन किया गया. इस दौरान मां द्वारा गर्भावस्था में लिए जाने वाले पेय पदार्थो का बच्चे के बॉडी मास इंडेक्स पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन किया गया.

शोध में 30 प्रतिशत महिलाओं ने सॉफ्ट ड्रिंक और चाय-कॉफी के सेवन की बात स्वीकारी। जिन महिलाओं ने आर्टिफिशियल शुगर लेने की बात कही उनके बच्चों में मोटापा की आशंका अधिक पाई गई.

Advertisement
Advertisement