scorecardresearch
 

घुटने में घुस गई थी एक ऐसी चीज जिसे देखकर मां के मुंह से निकल गई चीख

आंख, नाक, कान, मुंह में किसी परजीवी के घुसने की बात तो आपने कई बार सुनी होगी लेकिन क्या कभी यह सुना है कि किसी के घुटने में कुछ घुस जाए?

Advertisement
X
बच्चे के घुटने से निकला अजीब परजीवी
बच्चे के घुटने से निकला अजीब परजीवी

आंख, नाक, कान, मुंह में किसी परजीवी के घुसने की बात तो आपने कई बार सुनी होगी लेकिन क्या कभी यह सुना है कि किसी के घुटने में कुछ घुस जाए? इस मां के लिए भी इस बात पर यकीन कर पाना बहुत ही मुश्‍किल था कि उसके बेटे के घुटने में एक घोंघा घुस चुका है.

Advertisement

कैलिफोर्निया के ऑरेंज काउंटी में रहने वाली रशेल फ्रैंकलिन ने एक दिन गौर किया कि उसके बेटे का घुटना संतरे जितना सूज गया है. वह सबसे पहले उसे डॉक्टर के पास लेकर दौड़ीं. डॉक्टर ने उनहें बताया कि यह एक तरह का संक्रमण है और बच्चे के लिए कुछ एंटी-बायोटिक्स लिख दीं. साथ ही यह हिदायत भी दी कि इसे दबाएं नहीं.

लेकिन कुछ दिनों के बाद सूजन काली पड़ने लगी और उसमें से मवाद बाहर आने लगा. इसके बाद उन्होंने डॉक्टर की बात को ताक पर रखते हुए उस जगह को दबाया. सूजन वाली जगह को दबाने के बाद जो बात सामने आई उससे रशेल के होश उड़ गए. बच्चे के घुटने से काले रंग की एक चीज निकली. रशेल को लगा कि यह पत्थर का कोई टुकड़ा है.

कुछ देर बाद उन्हें एहसास हुआ कि यह पत्थर का टुकड़ा नहीं बल्क‍ि एक घोंघा था. घोंघा सात साल के पॉल के घुटने की कोशिकाओं में जीवित था. जबकि मवाद और कालापन शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता की वजह से था क्योंकि यह एक बाहरी चीज थी जो मानव शरीर में प्रवेश कर गई थी.

Advertisement
Advertisement