scorecardresearch
 

भारत में जन्मी दुनिया की सबसे वजनी बच्ची

जब वो जन्मी तो उसका वजन इतना था जितना आमतौर पर किसी छह महीने के बच्चे का होता है. कर्नाटक के हसन में जन्मी ये बच्ची दुनिया की सबसे वजनी बच्ची है.बच्ची का वजन करीब 6.8 किलोग्राम है.

Advertisement
X
दुनिया की सबसे वजनी बच्ची
दुनिया की सबसे वजनी बच्ची

Advertisement

जब वो जन्मी तो उसका वजन इतना था जितना आमतौर पर किसी छह महीने के बच्चे का होता है. कर्नाटक के हसन में जन्मी ये बच्ची दुनिया की सबसे वजनी बच्ची है.बच्ची का वजन करीब 6.8 किलोग्राम है. ये बच्ची सामान्य नवजात बच्चों की तुलना में आकार में भी दोगुनी है.

बच्ची का जन्म ऑपरेशन से हुआ है. हालांकि अभी तक बच्ची को कोई नाम नहीं दिया गया है लेकिन आश्चर्य की बात ये है कि बच्ची की मां नंदि‍नी महज 19 साल की हैं.

इससे पहले मेसाच्यूसेट्स में 2014 में जन्मी बच्ची कैरिसा के नाम ये रिकॉर्ड था. स्थानीय डॉक्टर वेंकटेश राजू का कहना है कि उनके 25 साल के करियर में ये पहला मौका है जब उन्होंने इतनी वजनी बच्ची को जन्म लेते देखा है.


वो कहते हैं ये किसी चमत्कार से कम नहीं है क्योंकि डिलीवरी पूरी तरह से सामान्य थी. बच्ची की डिलीवरी कराने वाली गायनेकोलॉजिस्ट पूर्णिमा मनु का कहना है कि ये किसी चमत्कार और आश्चर्य से कम नहीं है. सर्जरी आधे घंटे तक चली. मधु का कहना है कि बच्ची जितनी वजनी और लंबी है उतनी ही सुंदर भी.

Advertisement

बच्ची के जन्म से पहले नंदिनी को किसी भी तरह की कोई हेल्थ प्रॉब्लम नहीं थी. उनका ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल सबकुछ नॉर्मल था. फिलहाल मां और बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

Advertisement
Advertisement