scorecardresearch
 

नागपुर की लड़की ने फिर साबित किया, कम नहीं इंडि‍यन ब्यूटी

भारतीय सुदंरियों को जब भी मौका मिला है, उन्होंने अपनी क्षमता और सुदंरता को पूरे विश्व के सामने साबित करके दिखाया है. अब इस लिस्ट में नागपुर की लोपमुद्रा राउत का भी नाम जुड़ गया है...

Advertisement
X
लोपमुद्रा राउत
लोपमुद्रा राउत

Advertisement

सौंदर्य प्रतियोगिताओं में देश का नाम रोशन करने वाली सुदंरियों में अब नागपुर की लोपमुद्रा राउत का नाम भी जुड़ गया है. हाल ही में एक्वाडोर में आयोजित हुए 'मिस यूनाइटेड कॉन्टिनेंटल 2016' में लोपमुद्रा को सेकंड रनर-अप के चुना गया है और इसी के साथ इस सुंदरी ने बेस्ट कॉस्ट्यूम का खिताब भी अपने नाम किया है. लोपमुद्रा के कास्ट्यूम को मेलविन नोरोन्हा ने डिजाइन किया था. इस प्रतियोगिता में तीसरी बार भारत ने बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम का खिताब हासिल किया है.

 

Lopamudra Raut won best National Costume award at Miss United Continents 2016 #MissUnitedContinents #MissIndia #NationalCostume

A photo posted by Mr and Miss India Fan (@mrandmissindia) on

इस प्रतियोगिता में चार कॉन्टिनेंट्स अमेरिका, एशिया, यूरोप और अफ्रीका से 32 सुंदरियों ने हिस्सा लिया था, इस प्रतियोगिता का खिताब फिलीपिंस की जेसलीन सैंटोस ने अपने नाम किया है. खिताब जीतने के बाद लोपमुद्रा ने अपने परिवार, दोस्तों और फैन्स को धन्यवाद दिया और कहा कि उनके सपोर्ट और प्रेयर के बिना उनका ये सफर कभी पूरा नहीं होता.

लोपमुद्रा के बारे में जानें 5 खास बातें -

Advertisement

1. लोपमुद्रा नागपुर की रहने वाली हैं और उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है लेकिन मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना करियर चुना है.

2. लोपमुद्रा ने मिस इंडिया गोवा 2013 का खिताब अपने नाम किया था जिसके कारण उन्हें फेमिना मिस इंडिया 2013 में डायरेक्ट एंट्री मिली थी.

3. इन सबके अलावा वह फेमिना मिस इंडिया 2014 का भी हिस्सा बनी थीं और इस प्रतियोगिता में उन्हें मिस बोल्ड ब्यूटीफुल का खिताब मिला था.

4. 2014 के मिस दीवा ब्यूटी पीजेंट में लोपमुद्रा टॉप 7 फाइनलिस्ट में शामिल थीं.

5. लोपमुद्रा को कत्थक, गिटार बजाना, गाना, घूमना और सोशल वर्क करना बहुत अच्छा लगता है.

Advertisement
Advertisement