scorecardresearch
 

जब बच्चे के दांत निकल रहे हों तो उन्हें दें नेचुरल टीथर

छोटे बच्चों के जब दांत निकल रहे होते हैं तो अक्सर ही उन्हें प्लास्टिक के टीथर लाकर दिए जाते हैं. ये टीथर आपके बच्चे को नुकसान पहुंचा सकते हैं इसलिए उनकी सेहत को ध्यान में रखते हुए उन्हें नेचुरल टीथर दें.

Advertisement
X
गाजर के बहुत अच्छा नेचुरल टीथर है
गाजर के बहुत अच्छा नेचुरल टीथर है

Advertisement

अक्सर देखा जाता है कि जब छोटे बच्चों के दांत निकलते हैं तो मसूड़ों में दर्द होने की वजह से वह चिड़चिड़े हो जाते हैं और बात-बात पर रोने लगते हैं. बच्चों की इस समस्या को देखते हुए अब बाजार में प्लास्टिक और रबड़ के टीथर मिलने लगे हैं लेकिन यह आपके बच्चों के लिए नुकसानदायक होते हैं क्योंकि इसमें बहुत से केमिकल होते हैं.

पुराने समय से ही बच्चों के दांत निकलने के समय पर उन्हें नेचुरल टीथर दिया जाता रहा है. ताकि बच्चे उससे चबाएं और उनका चिड़चिड़ापन कम हो जाए. आइए जानें नेचुरल टीथर के बारे में ताकि बच्चे की सेहत को न पहुंचे नुकसान...
- आप अपने छोटे बच्चों को नेचुरल टीथर में गाजर, मूली, चुकंदर का एक पीस चबाने के लिए दें सकते हैं.
- प्लास्टिक या रबड़ के टीथर की तुलना में नेचुरल टीथर सुरक्षित होते हैं.
- नेचुरल टीथर में गाजर, मूली, चुकंदर कड़क होते हैं जो बच्चों के मसूड़ों में अच्छी तरह से दबाव बनते हैं.

Advertisement

फ्रोजेन गाजर का स्टिक दें
अपने छोटे बच्चों के मसूड़ों को मजबूत बनाने के लिए एक गाजर लेकर उसे अच्छे से साफ करें, फिर स्क्रैप करके काट लें. काटने के बाद इसे थोड़े समय के लिए फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें. पर ध्यान में रखें कि गाजर की स्टिक मोटी हो. अगर गाजर की स्टिक मोटी होगी तो बच्चा इसे तोड़ नहीं पाएगा और इसे ज्यादा समय तक चबाएगा.

Advertisement
Advertisement