scorecardresearch
 

मेहनत पर खुश होकर बॉस ने प्रमोशन के लिए रखा था किरण का नाम, लेकिन...

नए ऑफिस में किरण ने खूब मेहनत की. उसे काम की समझ थी तो बॉस को भी उसका कद्रदान होने में देर नहीं लगी. लेकिन जब बात उसके प्रमोशन की हुई तो लोगों की सोच सामने आ गई...

Advertisement
X

Advertisement

ऑफिस में कोई भी किसी महिला के अच्छा काम करने पर तारीफ हो तो अक्सर ये मान लिया जाता है कि उसे बॉस के करीब होने का फायदा मिल रहा है. कोई भी यह नहीं स्वीकार पाता कि इसके पीछे उसकी अपनी काबिलियत होती है.

और अगर ऑफिस जॉइन करने के कम ही समय में बॉस की ओर से उसकी प्रमोशन का रिकमेंडेशन आया हो तो तुंरत सोच लिया जाता है कि 'मामला' ऑफिस से आगे निकल चुका है.

बहरहाल, 2016 में हम इस माहौल में थोड़े बदलाव की उम्मीद कर सकते हैं. विमंस डे के मौके पर टाइटन ने अपने नए विज्ञापन के जरिए महिलाओं के प्रति एक नया नजरिया सामने रखा है जो वाकई सक्सेसफुल महिलाओं की ओर देखने की आपकी सोच बदल देगा .

देखें वीडियो...

Advertisement
Advertisement