प्री वेडिंग फोटोग्राफी के बाद अब बच्चों के फोटोशूट्स भी काफी चलन में हैं. यूं तो अपने नन्हें की हर झलक आपकी आंखों में बसी होती है लेकिन बच्चे के साथ एक यादगार फोटोशूट आपको उसके और करीब ले आएगा.
इन टिप्स की मदद से आप अपने नवजात के फोटोशूट को यादगार बना सकते हैं.
बच्चों, गर्भवती महिलाओं और परिवारिक तस्वीरें खींचने में माहिर पेशेवर फोटोग्राफर्स की टीम 'बंडल ऑफ जॉय' के संस्थापक और सीईओ प्रतीक रालान ने इसके लिए कुछ खास टिप्स दिए हैं -
- फोटोशूट से पहले अपने फोटोग्राफर से मिलें ताकि आप इससे संबंधित अपनी सभी जिज्ञासाओं को शांत कर पाएं. समय के बारे में बात करें ताकि ऐसा समय तय किया जा सके जब आपका नन्हा थका हुआ न हो और पूरी नींद ले चुका हो. इसके साथ ही फोटोग्राफर से बच्चे की ड्रेस के बारे में भी बात कर लें ताकि फोटोशूट के बेहतर परिणाम मिलें.
- यह आपका फोटोशूट है इसलिए इसमें अपना खास अंदाज भी शामिल करें. अपने बच्चे का पसंदीदा खिलौना, कपड़े शामिल करें. अपनी पसंद को शामिल करके आप इसे बेहद खास बना पाएंगे.
- अगर आपके नवजात का कोई छोटा भाई या बहन है तो उनके बिना यह फोटोशूट अधूरा है. उसे भी इसमें जरूर शामिल करें.
- फोटोशूट में अपने पालतू पशु को भी शामिल करें. वे आपकी तस्वीरों को बेहद खास, मजेदार और जीवंत बना देंगे.
- बच्चा खुशी-खुशी इस फोटोशूट को यादगार बनाने में आपका और फोटोग्राफर दोनों का साथ दे इसके लिए फोटोशूट से पहले बच्चे को पूरा आहार दें. उसके लिए सभी जरूरी सामान भी साथ रखना न भूलें.
- आप नहीं चाहेंगी कि अपने नन्हें के साथ अपनी खास तस्वीरों में आप थकी हुई या बीमार लगें इसलिए फोटोशूट से पहले अच्छी तरह खाना खाकर जाएं और इस दौरान आरामदायक कपड़े पहनें.
- पूरे परिवार के बिना आपके नन्हें शिशु की तस्वीरें अधूरी हैं इसलिए फोटोशूट में बच्चे के दादा-दादी, नाना-नानी सहित सभी सदस्यों को शामिल करना न भूलें.
- फोटोग्राफर्स सोते हुए बच्चे की तस्वीरें खींचना पसंद करते हैं, लेकिन कैमरे की ओर ताकते या माता-पिता से बातें करते हुए जागते बच्चे की तस्वीरें भी बेहद शानदार आती हैं.
- हर पल और बच्चे के हर अंदाज का मजा उठाते हुए तस्वीरें खिंचवाएं. उबासी लेते, हिलते-डुलते और भाव भंगिमाएं बनाते अपने बच्चे के साथ हर अंदाज में तस्वीरें खिंचवाएं.