एक लड़की जिसकी शादी हुए कुछ ही महीने हुए हों, पति को छोड़कर हनीमून पर चली जाए तो आप इसे क्या कहेंगे? ये कोई फिल्मी कहानी नहीं है.
पाकिस्तानी महिला हुमा मोबिन हनीमून पर तो गईं लेकिन अपने पति के बिना. हुमा और अर्शलान बट्ट की शादी हुए अभी 7 महीने ही हुए हैं. शादी के बाद दोनों ग्रीस घूमने जाने वाले थे. तैयारियां भी पूरी हो चुकी थीं लेकिन ऐन मौके पर ग्रीस एंबेसी ने अर्शलान का वीजा कैंसिल कर दिया.
शुरुआत में तो हुमा ने भी जाने से मना कर दिया लेकिन टिकट हो चुकी थीं और सारी तैयारियां भी. ऐसे में सभी ने उन्हें समझाया कि उन्हें घूम आना चाहिए...
हालांकि पति के बिना हनीमून तो अधूरा ही रहा लेकिन इस ट्रिप में हुमा के साथ उनके सास-ससुर और कुछ घरवाले भी थे.
हुमा ने अकेले ही जाने का फैसला कर लिया और उनकी तस्वीरें देखकर ये भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने खूब मस्ती की. पर सबसे खास रहीं उनकी फोटोज. हुमा ने वहां अलग-अलग पोज में फोटो खिंचवाई है. हर फोटो में वो कुछ ऐसे खड़ी हैं जैसे उनके पति उनके साथ ही हों. हुमा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
हुआ ने बताया कि उन्होंने और उनके परिवार वालों ने एकबार भी ये नहीं सोचा था कि अर्शलान का वीजा कैंसिल हो जाएगा. उन्हें तो खुद के वीजा की टेंशन थी. अब जबकि हुमा की तस्वीरें वायरल हो गई हैं तो वो भी काफी फेमस हो गई हैं.