scorecardresearch
 

अपने ही बच्चों में भेदभाव करते हैं माता-पिता

अभी तक तो ऐसा ही कहा जाता रहा है कि मम्मी-पापा के लिए सारे बच्चे एक समान होते हैं पर एक अध्ययन के मुताबिक, माता-पिता भी अपने बच्चों के बीच भेदभाव करते हैं.

Advertisement
X
माता-पिता भी करते हैं भेदभाव
माता-पिता भी करते हैं भेदभाव

Advertisement

अगर आपको लगता है कि आपके मम्मी-पापा आपके भाई-बहन को आपसे अधिक प्यार करते हैं तो आप सही सोचते हैं.

जी हां, अभी तक तो ऐसा ही कहा जाता रहा है कि मम्मी-पापा के लिए सारे बच्चे एक समान होते हैं पर एक अध्ययन के मुताबिक, माता-पिता भी बच्चों के बीच भेदभाव करते हैं.

हो सकता है ये बात सुनकर आपको दुख हुआ हो लेकिन ये एक कड़वा सच है. इस अध्ययन के तहत बच्चों के प्रति माता-पिता के व्यवहार का अध्ययन किया गया. जिसके परिणाम वाकई चौंकाने वाले थे. अध्ययन में पाया गया कि माता-पिता का व्यवहार और प्यार बच्चे की पैदाइश पर निर्भर करता है. मसलन अगर वो उनका पहला बच्चा है तो निश्च‍ित रूप से उसे कुछ ज्यादा प्यार-दुलार मिलेगा.

इसका सीधा सा मतलब ये है कि अगर आपका भी कोई बड़ा भाई या कोई बड़ी बहन है तो उसे आपकी तुलना में कुछ ज्यादा प्यार मिलेगा...

Advertisement

Reciprocal links among differential parenting, perceived partiality, and self-worth: a three-wave longitudinal study शीर्षक वाले इस अध्ययन में कहा गया है कि माता-पिता अपनी सबसे बड़ी संतान को दूसरे बच्चों की तुलना में कुछ ज्यादा प्यार करते हैं और वो उनके पसंदीदा होते हैं.

Advertisement
Advertisement