scorecardresearch
 

माता-पिता के अवैध संबंधों का बच्चों पर भी होता है गहरा असर

अगर शादी के बाद आपका या आपके पार्टनर का किसी और के साथ अफेयर है तो इससे न केवल आपकी शादीशुदा जिन्दगी प्रभावित होगी बल्कि आपके बच्चे का भविष्य भी खराब हो सकता है.

Advertisement
X
child care
child care

अगर शादी के बाद आपका या आपके पार्टनर का किसी और के साथ अफेयर है तो इससे न केवल आपकी शादीशुदा जिन्दगी प्रभावित होगी बल्कि आपके बच्चे का भविष्य भी खराब हो सकता है.

Advertisement

शादी के बाद अवैध संबंध आपको आपके परिवार से अलग करने का काम करते हैं. आपका और आपके बच्चों का प्यार कम होता जाता है और आप उन्हें वो वक्त भी नहीं दे पाते हैं, जिसकी उन्हें सबसे ज्यादा जरूरत होती है.

हो सकता शुरुआत में आपको बच्चे में होने वाले बदलाव साफ नजर न आएं लेकिन भविष्य में ये आपके लिए और बच्चे, दोनों के लिए खतरनाक साबित हो सकता हैः

1. अगर आपको ये लगता है कि आपके इस व्यवहार से बच्चा अनजान है तो ये आपकी भूल हो सकती है. आपके और आपके पार्टनर के बीच के वाद-विवाद को देखकर बच्चा बहुत आराम से इस बात का अंदाजा लगा सकता है कि आप दोनों के बीच कुछ गड़बड़ तो जरूर चल रही है. हालांकि वो अफेयर का मतलब न भी समझ सके तो भी उसे इस बात का तो अंदाजा हो ही जाएगा कि घर में सब ठीक नहीं है. जिसकी वजह से वह परेशान रहेगा.

Advertisement

2. जब कोई बच्चा अपनी निजी जिन्दगी में तनाव और झुंझलाहट महसूस करता है तो वह आक्रामक हो जाता है. यह आक्रामकता उसके व्यवहार पर हावी हो सकती है, जो किसी भी लिहाज से ठीक नहीं है.

3. घर में ऐसा माहौल होने पर बच्चा खुद को उपेक्षित महसूस कर सकता है. इससे उसके भीतर असुरक्षा का भाव आ सकता है और यह चीज उसे तनाव व अवसाद की ओर लेकर जाएगी.

4. अगर कहीं से आपके बच्चे के स्कूल के दूसरे स्टूडेंट्स को या फिर उसके दोस्तों को इस सच्चाई का पता चल जाएगा तो वे आपके बच्चे का मजाक बना सकते हैं. इससे आपके बच्चे में असुरक्षा का भाव आ सकता है और वह समाज से कटने लगेगा.

5. रिसर्च के मुताबिक, घर पर माहौल सही न हो तो बच्चे की पढ़ाई पर भी बुरा असर पड़ता है. बच्चा पढ़ाई में ध्यान नहीं लगा पाता है और लगातार पि‍छड़ने लगता है. यहां से उपजी हीन भावना उस पर पूरी उम्र के लिए हावी हो सकती है.

Advertisement
Advertisement