scorecardresearch
 

...तो इसलिए ज्यादा तेज दिमाग होते हैं प्री मैच्योर बच्चे

समय पूर्व प्रसव से जन्मे बच्चे भाषा और संज्ञानात्मक कौशलों को सीखने में पूर्ण कालिक प्रसव के जरिए पैदा हुए बच्चों की तुलना में ज्यादा बेहतर होते हैं. जानिये क्यों...

Advertisement
X
Representational Image Of Pre-mature Baby
Representational Image Of Pre-mature Baby

Advertisement

अगर आपका बच्चा ड्यू डेट से पहले ही इस दुनिया में आ गया है और आप इस बात को लेकर चिंतित हैं कि उसका मानसिक विकास पूरा हुआ है या नहीं, तो आपको यह बता दें कि समय पूर्व प्रसव से जन्में बच्चों की भाषा और सीखने-समझने की क्षमता बहुत अच्छी होती है.

पहली संतान जल्दी मान लेती है अपनी गलतियां

शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन में पाया कि समय पूर्व पैदा हुए बच्चों ने भाषा और अनुभूति को लेकर जल्दी संबंध विकसित किया. अध्ययन में यह भी खुलासा हुआ कि इस तरह के बच्चों की भाषा में मजबूत पकड़ विकसित होती है.

बच्चों की आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है स्मार्टफोन

यह शोध अमेरिका के इलिनोइस के नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी में की गई है. यूनिवर्सिटी के सांद्रा वाक्समान ने कहा कि इस अध्ययन से यह शिुशुओं के जल्द अनुभव करने की भूमिका को समझने और भाषा के संपर्क व परिपक्वता स्थिति को जानने में मदद करती है.

Advertisement

अगर बापू है 'हानिकारक' तो काम आएंगे ये टिप्स

शोधकर्ताओं की टीम ने स्वस्थ समय पूर्व पैदा हुए और पूर्णकालिक शिशुओं की एक ही उम्र वाले बच्चों की तुलना की. इसमें भाषा और वस्तु वर्गीकरण के बीच उनके संबंध के विकास का अध्ययन किया गया. इस शोध का प्रकाशन ऑनलाइन पत्रिका 'डेवेलपमेंटल साइंस' में हुआ है.

Advertisement
Advertisement