scorecardresearch
 

ऑपरेशन से जन्मे बच्चों को होता है ब्लड कैंसर होने का अधि‍क खतरा

समय पूर्व सिजेरियन द्वारा पैदा हुए बच्चों में एक्यूट लिंफोब्लॉस्टिक ल्यूकेमिया होने की आशंका 23 प्रतिशत बढ़ जाती है जोकि एक प्रकार का कैंसर है.

Advertisement
X
ऑपरेशन से जन्मे बच्चों में बढ़ जाता है कैंसर होने का खतरा
ऑपरेशन से जन्मे बच्चों में बढ़ जाता है कैंसर होने का खतरा

Advertisement

समय से पहले ऑपरेशन से पैदा हुए बच्चों में ब्लड कैंसर होने की आशंका अधिक होती है. हाल में हुए एक शोध के अनुसार, समय पूर्व ऑपरेशन से पैदा हुए ऐसे बच्चों में अपरिपक्व श्वेत कोशिकाओं अधि‍क बनने लगती हैं. इससे एक्यूट लिंफोब्लॉस्टिक ल्यूकेमिया (एक प्रकार का रक्त कैंसर) का खतरा बढ़ जाता है.

अमेरिकी यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा मेडिकल स्कूल में सहायक प्रोफेसर और इस अध्ययन के मुख्य लेखक एरिन मार्कोटी के अनुसार, हमारा लक्ष्य समय से पहले ऑपरेशन के जरिए डिलीवरी और एक्यूट लिंफोब्लॉस्टिक ल्यूकेमिया के बीच संबंधों का आंकलन करके कैंसर की रोकथाम में संभावित नए उपायों की खोज करना था.

मार्कोटी का कहना है कि सभी सिजेरियन प्रसव का ल्यूकेमिया रोग के साथ संबंध हो ये जरूरी नहीं लेकिन समय पूर्व सिजेरियन प्रसव और एक्यूट लिंफोब्लॉस्टिक ल्यूकेमिया के बीच संबंध की पुष्ट‍ि हुई है.

Advertisement

 

निष्कर्षो के अनुसार, समय पूर्व सिजेरियन प्रसव द्वारा पैदा हुए बच्चों में एक्यूट लिंफोब्लॉस्टिक ल्यूकेमिया रोग की आशंका 23 प्रतिशत ज्यादा होती है. यह शोध 'द लैंसेट हेमैटोलॉजी' नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.

Advertisement
Advertisement