समय से पहले ऑपरेशन से पैदा हुए बच्चों में ब्लड कैंसर होने की आशंका अधिक होती है. हाल में हुए एक शोध के अनुसार, समय पूर्व ऑपरेशन से पैदा हुए ऐसे बच्चों में अपरिपक्व श्वेत कोशिकाओं अधिक बनने लगती हैं. इससे एक्यूट लिंफोब्लॉस्टिक ल्यूकेमिया (एक प्रकार का रक्त कैंसर) का खतरा बढ़ जाता है.
अमेरिकी यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा मेडिकल स्कूल में सहायक प्रोफेसर और इस अध्ययन के मुख्य लेखक एरिन मार्कोटी के अनुसार, हमारा लक्ष्य समय से पहले ऑपरेशन के जरिए डिलीवरी और एक्यूट लिंफोब्लॉस्टिक ल्यूकेमिया के बीच संबंधों का आंकलन करके कैंसर की रोकथाम में संभावित नए उपायों की खोज करना था.
मार्कोटी का कहना है कि सभी सिजेरियन प्रसव का ल्यूकेमिया रोग के साथ संबंध हो ये जरूरी नहीं लेकिन समय पूर्व सिजेरियन प्रसव और एक्यूट लिंफोब्लॉस्टिक ल्यूकेमिया के बीच संबंध की पुष्टि हुई है.
निष्कर्षो के अनुसार, समय पूर्व सिजेरियन प्रसव द्वारा पैदा हुए बच्चों में एक्यूट लिंफोब्लॉस्टिक ल्यूकेमिया रोग की आशंका 23 प्रतिशत ज्यादा होती है. यह शोध 'द लैंसेट हेमैटोलॉजी' नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.