अगर आप भी उन लड़कियों में से हैं जिनका आधा दिन केवल फिगर के बारे में सोचते हुए गुजरता है तो प्रियंका चोपड़ा की ये बातें आपके लिए ही हैं.
इस बात से तो कोई इनकार नहीं कर सकता है कि प्रियंका चोपड़ा हर लड़की के लिए आदर्श हैं. एक छोटे से शहर से आकर दुनियाभर में अपना और अपने देश का नाम रोशन करने वाली प्रियंका आज जो कुछ भी हैं, अपनी मेहनत और लगन के बल पर हैं. पर ऐसा नहीं है कि उन्हें ये सफलता किसी थाली में सजी हुई मिल गई थी. इस कामयाबी को पाने के लिए उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, पर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी.
प्रियंका ने हाल ही में दुनियाभर की लड़कियों को संबोधित करते हुए अपने फेसबुक पेज पर एक मैसेज शेयर किया है. वाकई प्रेरित करने वाला है.
प्रियंका ने लिखा है मैं कुछ कहना चाहती हूं. ये एक ऐसी बात है जो हर लड़की को जाननी चाहिए.
मैं इन बातों को बहुत गहराई से सोचती हूं और चाहती हूं कि ये बात हर लड़की तक पहुंचे...