सिजेरियन डिलीवरी के बाद मां को कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स हो जाती हैं लेकिन पहली बार एक अध्ययन में पाया गया है कि सिजेरियन डिलीवरी के बाद ब्रेस्टफीड कराने से बच्चे को तनाव की शिकायत हो जाती है.
न्यूजीलैंड में हुए एक अध्ययन के मुताबिक, ऐसी माएं जो सीजेरियन बच्चे को जन्म देती हैं, उनके बच्चों को मां के दूध से हार्मोन के जरिए तनाव मिल सकता है. ऑकलैंड यूनिवर्सिटी के लिग्निस संस्थान के शोधकर्ताओं ने 650 मांओं के दूध के नमूनों का विश्लेषण किया. इस अध्ययन के लिए ऐसी मांओ को शामिल किया गया जिनके बच्चे तीन से चार महीने के थे.
अध्ययन के परिणाम के अनुसार, ऐसी माएं जिनके बच्चे का जन्म सीजेरियन के जरिए हुआ, उनके दूध में कॉर्टिसोल तनाव हार्मोन की मात्रा ज्यादा थी. कॉर्टिसोल मूड और विकास को प्रभावित करता है.
हालांकि तनाव हार्मोन की एक तय मात्रा शरीर के बेहतर विकास के लिए जरूरी होती है. पशुओं पर किए गए अध्ययन से पता चलता है कि दूध में कॉर्टिसोल की ज्यादा मात्रा बच्चे के स्वभाव को प्रभावित करती है.
मां के दूध में पोषण और इम्यून पावर बढ़ाने की क्षमता होती है. लेकिन शोधकर्ताओं का कहना है कि यह अभी साफ नहीं हो सका है कि तनाव हार्मोन बच्चों के विकास पर किस तरह असर डालता है.
शोधकर्ताओं का कहना है कि इससे बच्चों में तनाव के कारणों को रोकने में मदद मिलेगी.