scorecardresearch
 

रायपुर की डीएसपी अर्चना को देखकर आपको याद आ जाएंगी झांसी की रानी

डीएसपी की नौकरी कोई आसान तो है नहीं और न ही एक जगह बैठकर की जा सकती है. पर जिस तरह अर्चना ने अपने काम और दफ्तर के बीच तालमेल बिठाया है, वह वाकई एक मिसाल है.

Advertisement
X
अपनी बेटी के साथ अर्चना झा
अपनी बेटी के साथ अर्चना झा

Advertisement

रायपुर की डीएसपी अर्चना झा को देखकर आपको रानी लक्ष्मीबाई की याद आ सकती है. जिस तरह उन्होंने कमर में अपने बेटे को बांधकर दुश्मनों का मुकाबला किया था, अर्चना भी कुछ वैसे ही अपना काम करती हैं.

रायपुर की क्राइम डीएसपी अर्चना हर उस महिला के लिए एक उदाहरण हैं जिसे घर और ऑफिस दोनों जगहों पर अपनी जिम्मेदारी निभानी होती है. अर्चना के पति बिलासपुर में काम करते हैं और ऐसे में बेटी की पूरी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ उन्हीं को निभानी पड़ती है.

डीएसपी की नौकरी कोई आसान तो है नहीं और न ही एक जगह बैठकर की जा सकती है. पर जिस तरह अर्चना ने अपने काम और दफ्तर के बीच तालमेल बिठाया है वह एक मिसाल है. अर्चना उस समय प्रेग्नेंट थीं. तभी प्रधानमंत्री रायपुर दौरे पर पहुंचे थे. उस दौरान भी उन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए हर काम को सही तरीके से पूरा किया.

Advertisement

अर्चना के घर पर कोई ऐसा नहीं है जो उनकी बेटी की देखभाल कर सके. लेकिन वह अपनी ड्यूटी से इस वजह से मुंह नहीं मोड़ती हैं. रात में जब वह पेट्रोलिंग पर निकलती हैं, तो बेटी उनकी गोद में होती है. उनके इस समर्पण ने ही उन्हें सोशल मीडिया पर लोकप्रिय कर दिया है. हालांकि सभी लोग उनके समर्थन में नहीं हैं और उनके इस कदम को सही नहीं मानते हैं.

Advertisement
Advertisement