दीपावली के मौके पर हम अपने घर को तरह-तरह से सजाते हैं. कुछ लोग पूरे घर को दीयों से रोशन करते हैं तो कुछ इलेक्ट्रिक लाइट्स से. पर जब तक घर को रंगोली से नहीं सजाया जाए कुछ अधूरापन नजर आता है.
आज के समय में तो रंगोली बनाना बहुत आसान हो गया है. पहले के समय में जहां खुद ही चावल या बुरादा रंगना पड़ता था वहीं आज के समय में सब कुछ रेडिमेड मिल जाता है. आपको सिर्फ अपनी पसंद के रंग चुनने हैं. जिन लोगों को अब तक ये शिकायत हुआ करती थी कि उन्हें रंगोली नहीं बनाने आती है उनके लिए भी बाजार में स्टेंसिल मौजूद हैं.
अलग-अलग डिजाइन में उपलब्ध स्टेंसिल में सिर्फ रंग भरकर आप एक खूबसूरत रंगोली बना सकते हैं. पर अगर आप चाहें तो रंगोली के कई पैटर्न और डिजाइन हो सकते हैं. जिनकी मदद ये आप अपने घर की खूबसूरती में चार-चांद लगा सकते हैं:
1. फूलों और दीयों की मदद से
आप चाहें तो फूलों और दीयों की मदद से रंगोली तैयार कर सकते हैं. एक बड़े से फूल की डिजाइन बना लें. उसमें गेंदे के फूल को तोड़कर बिछा दें. उसके बाद दीयों से हर पंखुड़ी की आउट लाइन तैयार कर लें. ये देखने में बहुत भव्य लगती है.
2. रंगे हुए बालू की मदद से
बाजार में कई गहरे रंगों में रंगा बालू उपलब्ध है. आप चाहें तो चॉक की मदद से या आटे की मदद से एक अच्छी डिजाइन बना लें. उसमें इन चटक रंगो को भर लें. अगर आपको बहुत अच्छी अल्पना नहीं बनाने आती है तो चार-पांच साइज की प्लेट ले लें. इन्हें छोटे से बड़े क्रम में लगाकर सर्कल बना लें. इन सर्कल्स में अलग-अलग रंग भर दें. ये देखने में बहुत खूबसूरत लगता है.
3. चावल की रंगोली
आप चाहें तो चावल की रंगोली भी बना सकते हैं. ये परंपरागत शैली है. चावल को हल्दी और सिंदूर की मदद से पीले और लाल रंग में रंग लें. बीच में एक बड़ा दीया रखकर उसके चारों ओर चावल को एक एक डिजाइन में रखकर सुंदर रंगोली तैयार की जा सकती है.