scorecardresearch
 

यहां लगी है रेप पीड़ितों के कपड़ों की प्रदर्शनी

प्रदर्शनी में हर तरह के कपड़े दिख जाएंगे. वे कपड़े हो एक आम लड़की या महिला धारण करती है. इस प्रदर्शनी में कुछ रेप पीड़ित बच्चों के कपड़े भी हैं जिनको देखकर आदमी सिहर जाए.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

बेल्जियम की राजधानी में एक प्रदर्शनी लगी हुई है. प्रदर्शनी में लगे हैं रेप पीड़ितों के कपड़े. वे कपड़े जो उन्होंने रेप के दौरान पहने थे. इस प्रदर्शनी में रेप पीड़ितों ने एक सवाल पूछा है कि Is it my fault?

प्रदर्शनी में हर तरह के कपड़े दिख जाएंगे. वे कपड़े हो एक आम लड़की या महिला धारण करती है. इस प्रदर्शनी में कुछ रेप पीड़ित बच्चों के कपड़े भी हैं जिनको देखकर आदमी सिहर जाए.

आखिर क्यों इस लड़की ने अपने चेहरे पर पोता माहवारी का ब्लड?

दरअसल रेप की घटनाओं के बाद ज्यादातर मामलों में पीड़ित के ऊपर ही सवाल उठाए जाते हैं. कभी कहा जाता है कि उसने भड़काऊ कपड़े पहने थे तो कभी कोई और बेतुका तर्क दिया जाता है. इस प्रदर्शनी ने अपने अनोखेपन की वजह से दुनिया के लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है.

Advertisement

चप्पल में कैमरा छुपा के बनाता था लड़कियों की स्कर्ट के अंदर का वीडियो

कैम्पेन की शानदार टैगलाइन ' Is it my fault?' (इसमें क्या मेरी गलती थी?) की वजह से ना केवल लोग इस गंभीर विषय की तरफ ध्यान दे रहे हैं बल्कि इस तरह के आयोजन की सराहना भी कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement