scorecardresearch
 

प्रेग्नेंट हैं तो जरा संभलकर खाएं केसर

प्रेग्नेंसी के दौरान केसर खाने के कई फायदे हैं. पर इस दौरान केसर कई समस्याओं की वजह भी बन सकता है. इसलिए प्रेग्नेंसी में केसर खाने के फायदे और उसके साइड इफेक्ट्स को जान लेना जरूरी है. जानिये प्रेग्नेंसी में केसर की अधि‍क मात्रा में सेवन आपको और आपके बच्चे को किस तरह नुकसान पहुंचा सकता है...

Advertisement
X
प्रेग्नेंसी में केसर का सेवन करें संभलकर
प्रेग्नेंसी में केसर का सेवन करें संभलकर

Advertisement

आमतौर पर यह माना जाता है कि प्रेग्नेंसी के दौरान केसर का सेवन करने से बच्चे का रंग साफ होता है. इसके अलावा प्रेग्नेंसी में होने वाले मूड स्व‍िंग्स में भी इससे राहत मिलती है और ब्लड प्रेशर कम रखने में केसर मददगार साबित होता है. केसर के और भी कई फायदे हैं.

प्रेग्नेंसी पर 9 सबसे बड़े कंफ्यूजन और उनके जवाब

लेकिन क्या आपको पता है कि इस दौरान ज्यादा केसर खाना आपको और आपके बच्चे के लिए कई खतरे पैदा कर सकता है.

इसलिए गर्भावस्था के दौरान केसर संतुलित मात्रा में खाना चाहिए. बेहतर होगा कि आप अपनी गाइनेकोलोजिस्ट की सलाह लेकर केसर का सेवन करें. एक ग्लास में केसर के दो तार डाल सकते हैं. इससे ज्यादा आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है.

पिल्‍स की जगह काम आ सकते हैं ये प्राकृतिक गर्भनिरोधक फल...

Advertisement

जानिये क्या हो सकता है प्रेग्नेंसी में ज्यादा केसर खाने का असर...

1.गाइनेकोलोजिस्ट रेणु चावला के अनुसार एक दिन में 10 ग्राम से ज्यादा केसर का सेवन करने से मिसकैरिज का खतरा बढ़ जाता है. दरअसल, केसर हमारी बॉडी हीट बढ़ा देता है, जिसकी वजह से ऐसा होता है.

ब्रेसलेट बताएगा प्रेंगनेंट होने का सही समय

2.ज्यादा केसर खाने की वजह से आपको सिर दर्द, बेचैनी, चक्कर आना, मुंह सूखना आदि जैसी समस्या हो सकती है. इनकी वजह से प्रेग्नेंसी में परेशानी पैदा हो सकती है.

3.कुछ महिलाओं को केसर की वजह से उल्टियां शुरू हो जाती हैं.

स्मार्ट बच्चे के लिए गर्भवती महिलाएं ये जरूर खाएं...

ऐसा हो तो डॉक्टर से मिलें जल्दी

1. नाक, होठ या आंखों से खून निकलने पर डॉक्टर से मिलें.

2. सुन्न या शरीर पूरी तरह ठंडा पड़ जाए तो डॉक्टर के पास जाने में देर न करें.

3. पेशाब में खून निकलना

4. बार-बार चक्कर आना या बेहोशी जैसा महसूस होना

Advertisement
Advertisement