scorecardresearch
 

क्या आपके पति भी घर आकर आपसे यही सवाल करते हैं?

भले ही हम 21वीं सदी में जी रहे हों लेकिन आज भी ज्यादातर लोगों की मानसिकता तो पुरानी ही है. जिसमें घर के बाहर जाकर पैसे कमाकर लाने वाले को ही कामकाजी माना जाता है. भले पत्नी दिनभर एक पल चैन की सांस न ले पाए तो भी उसे ही रात में बताना पड़ता है कि उसने पूरा दिन किया क्या.

Advertisement
X
क्या आपके पति भी आपसे करते हैं ये सवाल?
क्या आपके पति भी आपसे करते हैं ये सवाल?

Advertisement

शायद आपके घर में भी ये रोज की कहानी हो. ज्यादातर घरों में पति देर रात घर लौटते हैं और खाने की टेबल पर खाना परोसती पत्नी से पूछते हैं, आज सारा दिन तुमने क्या किया?

भले ही हम 21वीं सदी में जी रहे हों लेकिन आज भी ज्यादातर लोगों की मानसिकता तो पुरानी ही है. जिसमें घर के बाहर जाकर पैसे कमाकर लाने वाले को ही कामकाजी माना जाता है. भले पत्नी दिनभर एक पल चैन की सांस न ले पाए  तो भी उसे ही रात में बताना पड़ता है कि उसने पूरा दिन किया क्या.

घर के कामों को हमेशा ही कमतर आंका जाता है. पतियों को लगता है कि घर का काम होता ही कितना है. उनकी सोच में तो पत्न‍ियों का काम सिर्फ और सिर्फ टीवी देखना और शॉपिंग करना ही होता है.

Advertisement

पर एक दिन घर पर रहकर, घर का काम संभालकर तो देखिए. यह वीडियो उन्हीं महिलाओं को समर्पित है जो घर की एक-एक चीज को सहेजने के साथ ही बच्चों को भी देखती हैं. घर के हर शख्स की पसंद का ध्यान रखती हैं. उनकी चीजों को संभालती हैं. सांस लेने की फुर्सत तक नहीं होती उनके पास और बावजूद इसके उनके पति उनसे पूछते हैं, आज सारा दिन तुमने किया क्या..... ?

देखें ये वीडि‍यो:

Advertisement
Advertisement