कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी को लोग अलग-अलग नामों से पुकारते हैं. कोई उन्हें माही कहता है कोई कैप्टन कूल. कोई उन्हें विकेट लपकने के लिए जानता है तो कोई उन्हें उनके हेलीकॉप्टर शॉट के लिए. पर क्या आप जानते हैं कैप्टन कूल की बिटिया जीवा उन्हें किस नाम से पुकारती है?
यूं तो क्रिकेटर्स की जिंदगी बहुत ही बिजी होती है लेकिन इसी बिजी शेड्यूल में से कुछ समय वो अपने परिवार के लिए निकाल ही लेते हैं. कैप्टन कूल की पत्नी साक्षी ने इन्हीं पलों को वीडियो में कैद किया है, जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है.
एक वीडियो में जहां जीवा अपने मम्मी-पापा को पुकार रही हैं वहीं दूसरे में बिटिया और पापा बंदरों सी शक्ल बना रहे हैं. तीसरा वीडियो तो बहुत ही मजेदार है. आप भी देखिए माही और उनकी लाडली जीवा के ये मैजिक मूमेंट्स...