scorecardresearch
 

आज की लड़कियां क्या चाहती हैं, ये 'डियर जिंदगी' ने बताया

आज की लड़कियों को समझना हो तो ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है. बस शाहरुख खान और आलिया भट्ट की फिल्म 'डियर जिंदगी' देख लें, सब कुछ क्लीयर हो जाएगा...

Advertisement
X
dear zindagi
dear zindagi

Advertisement

21वीं सदी की लड़कियों को लेकर जो भी कंफ्यूजन है, उसे शाहरुख खान और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ड‍ियर जिंदगी' से दूर कर सकते हैं.

यंग गर्ल्स अपनी लाइफ से क्या चाहती हैं, वे रिलेशनश‍िप्स को कैसे देखती हैं, उनके सपने क्या हैं और किन समस्याओं से वे आमतौर पर जूझती हैं... 'डियर जिंदगी' ने हर चीज से पर्दा उठाया है.

'डियर जिंदगी' में आलिया भट्ट ने कायरा का रोल अदा किया है. कायरा एक इंडिपेंडेंट, आजाद खयालों वाली, सिंगल और थोड़ी विद्रोही स्वभाव वाली लड़की है. कायरा एक ऐसी लड़की है, जिसमें आज की हर लड़की अपना अक्स देखती है. पेरेंट्स से उसकी नहीं बनती, वह कोई प्यार करने वाला चाहती है लेकिन कमिटमेंट से डरती है, सिंगल है तो उसे घर किराये पर नहीं मिल सकता... फिल्म में इन चीजों काे दिखाया गया है. 

Advertisement

'डियर जिंदगी' में आलिया यानी कि कायरा ने कई ऐसे डायलॉग्स बोले हैं, जिसे आपने अपनी जिंदगी में कई बार कही होगी या किसी दोस्त से सुनी होगी. कायरा ने जो कहा, सुनिये तो जरा...

1. ये रोमांटिक रिलेशनशि‍प इतना इरिटेटिंग क्यों होता है? फ्रेंड्स के साथ कुछ एफर्ट नहीं करना पड़ता.

2. हॉट?! बस ये ही मेरा टैलेंट है?

3. शादी के बाद इन-लॉज के साथ नही रह सकते, ऐसा लॉ क्यों नहीं बनाते?

4. मुंबई में सिंगल और क्रिमिनल होना एक ही बात है

 'डियर जिंदगी' से सीखें ब्रेकअप के बाद लाइफ मैनेज करने के 5 तरीके

5. डायवोर्स ना होने का 100% चांस भी है... शादी मत करो

6. तुम्हें क्या लगता है? मैं तुम में इंटरेस्ट क्यों लूं?

बोले चाहे न बोले पर ज्यादातर लड़कियों के मन में चलती हैं ये 10 बातें

7. मैं सिर्फ दो ही मौकों पर ड्रिंक करती हूं... जब मैं प्यार में होती हूं और जब मैं प्यार में नहीं होती


Advertisement
Advertisement