scorecardresearch
 

अब महिलाएं 'शी-बॉक्स' में कर सकेंगी ऑफिस में यौन उत्पीड़न की शिकायत

महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा है कि शी-बॉक्स फिलहाल केंद्र सरकार की कर्मचारियों के लिए है. सफलता के बाद इसका विस्तार किया जाएगा और इसमें प्राइवेट सेक्टर को भी शामिल किया जाएगा.

Advertisement
X
मेनका गांधी
मेनका गांधी

Advertisement

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने केंद्र सरकार में काम कर रही महिला कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन प्लैटफॉर्म शी-बॉक्स लॉन्च किया है. अब केंद्रीय महिला कर्मचारी ऑफिसों में यौन उत्पीड़न की शिकायत शी-बॉक्स के जरिए कर सकेंगी.

महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा है कि शी-बॉक्स फिलहाल केंद्र सरकार की कर्मचारियों के लिए है. बाद में इसका विस्तार किया जाएगा और इसमें प्राइवेट सेक्टर को भी शामिल किया जाएगा. ऑफिस और कामकाज की जगह पर होने वाले उत्पीड़न की प्रकृति के लिए राष्ट्रीय स्तर का सर्वे कराने की बात भी मेनका गांधी ने कही है.

शी-बॉक्स का मतलब है 'सेक्सुअल हैरसमेंट इलेक्ट्रॉनिक बॉक्स'. इसमें आई कोई भी शिकायत सीधे संबंधित मंत्रालय, विभाग की इंटरनल कंप्लेन कमेटी के पास भेज दिया जाएगा, जिसके पास इसकी जांच का अधिकार होगा. इंटरनल कंप्लेन कमेटी नियमों के मुताबिक कार्रवाई करेगी और शिकायत की स्थिति भी पीड़ित को बताती रहेगी.

Advertisement

अभी केंद्र सरकार में करीब 30.87 लाख कर्मचारी हैं. फिलहाल केंद्र सरकार की कर्मचारियों के लिए है. जिसमें करीब 10.93 प्रतिशत महिला हैं. मेनका गांधी के मुताबिक पोर्टल में कैसी हरकतें यौन उत्पीड़न मानी जाएंगी यह भी बताया गया है. फर्जी शिकायतें ना आएं इस पर भी ध्यान दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement