बॉलीवुड अभिनेत्री और व्यवसायी शिल्पा शेट्टी कुंद्रा अमेरिका के नारी सशक्तीकरण समारोह में शामिल होंगी. एक ट्वीट के जरिए शिल्पा ने इसकी जानकारी दी.
शिल्पा शेट्टी का ट्विटर पर उड़ा मजाक, 'एनिमल फार्म' को बताया बच्चों की किताब
अपने ट्वीट में अभिनेत्री ने लिखा, 'अमेरिका में आ रही हूं. ओरलैंडो से शुरू होगा.'
Ok America here I come:) Starting with Orlando😬Looking forward.. pic.twitter.com/FP0V5ak0Ob
— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) February 13, 2017
इस ट्वीट के साथ शिल्पा ने नारी सशक्तीकरण समारोह का एक पोस्ट अपने अमेरिकी दौरे की तारीखों के साथ साझा किया. उनका यह दौरा 26 फरवरी से शुरू होगा और 26 मार्च को खत्म होगा.
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा अब ऑनलाइन रेसिपी शेयर करने की तैयारी में
इस पोस्टर में लिखा गया है, 'महिला दिवस का जश्न और कई गैर सरकारी संगठनों के लिए जागरूकता पैदा करना है.'
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का जश्न 8 मार्च को मनाया जाता है.
शिल्पा शेट्टी के पिता का निधन: रवीना टंडन से लेकर अर्पिता खान तक कई सिलेब्स पहुंचे
शिल्पा को पिछली बार डांस रियलिटी शो में निर्णायक की भूमिका में देखा गया था. शिल्पा के साथ इस शो में कोरियोग्राफर गीता कपूर और निर्देशक अनुराग बसु भी निर्णायक की भूमिका में नजर आए थे.