scorecardresearch
 

सोच से परे है इस ट्रांसजेंडर की कहानी

इस ट्रांसजेंडर का कहना है कि खुद उसे भी इस बात पर यकीन करने में वक्त लगा था कि वो गर्भवती है. ट्रांजिशन शुरू होने के लगभग 10 साल बाद उन्हें पता चला कि वो गर्भवती हैं.

Advertisement
X
shocking story of a transgender
shocking story of a transgender

इस ट्रांसजेंडर का कहना है कि खुद उसे भी इस बात पर यकीन करने में वक्त लगा था कि वो गर्भवती है. ट्रांजिशन शुरू होने के लगभग 10 साल बाद उन्हें पता चला कि वो गर्भवती हैं.

Advertisement

कायडेन कोलमैन की उम्र 29 वर्ष है. एक दिन उनकी पीठ में तेज दर्द हो रहा था और उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड एलिजा को कहा कि वो उनके पीठ की मसाज कर दें.

कोलमैन के अनुसार, उस वक्त मुझे लगा कि मेरे पेट के नीचे कोई तकिया रखा हुआ है पर वहां ऐसा कुछ भी नहीं था. वो उस वक्त पेट के बल थे. हालांकि उन्होंने उस वक्त प्रेगनेंसी टेस्ट की बात मजाक में कही थी लेकिन जब वो वाकई टेस्ट कराने पहुंचे तो पता चला कि वो गर्भवती हैं.

मिरर ऑनलाइन को दिए इंटरव्यू में कोलमैन ने कहा कि जिस वक्त वो गर्भवती हुए वो मास्टोकॉमी कराने वाले थे और उनके डॉक्टर ने उन्हें ब्रेक लेने के लिए का था.

एक डॉक्टर ने इस खबर की पुष्ट‍ि की है. प्रेग्नेंसी की बात पता चलने के बाद कोलमैन और उनके साथी ने आने वाले बच्चे को लेकर खुद को मानसिक रूप से तैयार किया. उसके बाद उन्होंने अपने अपार्टमेंट को उस तरीके से बनाया और शादी कर ली.

Advertisement

गर्भवती होने के बाद कोलमैन और एलिजा से जुड़े सभी लोगों को ये बात पता चल गई कि कोलमैन एक ट्रांसजेंडर हैं. एलिजा के अनुसार, इसके बाद हमने ये बात किसी से नहीं छिपायी. हम नहीं चाहते थे कि जब बच्चा कुछ बड़ा हो और हमसे इस बारे में पूछे तो हम उसे सच नहीं बता पाएं.

कुछ दिनों के बाद ही उनके घर अजाइला नामक की एक बच्ची ने जन्म लिया. कोलमैने के अनुसार, चीजें हमेशा एक सी नहीं रहती हैं. बच्ची के जन्म से मैं बहुत खुश हूं.

Live TV

Advertisement
Advertisement