scorecardresearch
 

गर्भावस्‍था के पहले सप्‍ताह में दिखाई देते हैं ये 7 लक्षण

ये आवश्यक नहीं है कि प्रेग्नेंसी में जो शारीरिक बदलाव एक महिला में आएं, वही दूसरी गर्भवती महिला को भी महसूस हों. हर महिला के लक्षण, प्रकार और प्रसव में अंतर होता है.पर पहले सप्ताह के ये लक्षण लगभग हर महिला के लिए एक जैसे होते हैं.

Advertisement
X
पहले सप्ताह के लक्षण
पहले सप्ताह के लक्षण

Advertisement

गर्भावस्था वो समय है जब महिला को कई तरह के शारीरिक और मानसिक बदलावों से गुजरना पड़ता है. हर दिन महिला के शरीर में कुछ नए बदलाव आ जाते हैं और इसके साथ ही उसकी मानसिक स्थिति भी परिवर्तित होती रहती है.

पर ऐसा नहीं है कि जो शारीरिक बदलाव एक महिला में आएं, वही दूसरी गर्भवती महिला को भी महसूस हों. हर महिला के लक्षण, प्रकार और प्रसव में अंतर होता है.

पर गर्भावस्था के पहले सप्ताह के कुछ ऐसे लक्षण होते हैं जो लगभग सभी के लिए एक जैसे होते हैं.

गर्भावस्था के पहले सप्ताह में नजर आते हैं ये सामान्य लक्षण

1. मुंह का स्वाद बदल जाता है और हर समय कड़वेपन का एहसास होता रहता है.

2. तुलनातमक रूप से सपने अधिक आने लगते हैं.

3. डार्क सर्कल बढ़ जाते हैं और त्वचा पर भी कुछ धब्बे उभर आते हैं.

Advertisement

4. थकान ज्यादा लगने लगती है.

5. पेशाब करने में दिक्कत होने लगती है और हर समय भारीपन महसूस होता है.

6. सिरदर्द की शिकायत हो जाती है और उल्टियां होती हैं.

7. मूड बहुत जल्दी-जल्दी बदलता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement