सिंगापुर में रहने वाले एक भारतीय प्रेमी जोड़े ने एक खूबसूरत अफेयर के बाद शादी करने का फैसला किया. उनके सामने दो विकल्प थे, या तो वो भारतीय रीति-रिवाजों के मुताबिक पूरे तामझाम के साथ शादी करे, जिसमें बहुत पैसा भी खर्च होगा. या फिर कोर्ट में शादी कर लें और शादी में होने खर्च होने वाले पैसों से सिंगापुर में एक घर खरीदे और सिंगापुर जैसे देश में आराम से रहे. दोनों ने दूसरे विकल्प को चुना और अपने लिए एक घर लिया, लेकिन इसके बाद भी इनकी परेशानियां कम नहीं हुई.
सिंगापुर के कॉमेडियन शारुल चानना और ऋषि ने दूसरे विकल्प को चुना और कोर्ट में शादी कर ली और अपने लिए सिंगापुर में एक घर ले लिया. इस शादी के बाद भी दोनों की परेशानी कम नहीं हुई, क्योंकि समाज के लोगों ने इनकी शादी को शक भरी नजरों से देखा. लोगों ने कई तरह के कयास लगाए, किसी ने सोचा की शारुल गर्भवती है और जल्दी-जल्दी में शादी कर ली, तो कई लोग तो इन्हें अब भी शादीशुदा नहीं मानते. यहां तक कि लोग इन्हें सलाह तक देते रहते हैं कि 'अब शादी कर लो, किस बात का इंतजार है.' शारुल ने बताया, 'यह सब सिर्फ इसलिए हो रहा था कि हमने रीति-रिवाजों के मुताबिक शादी नहीं की थी और कागजी शादी के नियम को भगवान ने नहीं बनाया.'
शारुल ने अपनी इस रोचक कहानी को सबके साथ एक मजेदार फोटो के साथ शेयर किया. जहां शारुल अपने पति ऋषि के साथ पारंपरिक भारतीय पोशाक में सिंगापुर के ईआरपी के नीचे जाकर खड़े हो गए हैं. आपको बता दें कि सिंगापुर में ERP जब निष्क्रिय होता है तो ड्राइवर को वहां से गुजरने के लिए पैसे नहीं देने पड़ते. यह सब दोनों लोगों को जागरुक करने के लिए किया. जागरुकता फैलाने के लिए इन दोनों ने अपनी शादी के लिए लोगों से ही मदद मांगी और एक शो तैयार कर डाला.
दोनों रिलेशनशिप और शादी पर एक शो कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर वह चाहते हैं कि शादी भारतीय परंपरा के मुताबिक हो तो वह उनका शो देखने आए. इससे जमा हुए पैसों से दोनों साल 2015 में पूरे तामझाम के साथ भारतीय तरीके से शादी कर लेंगे.
शारुल ने आज तक से बातचीत में बताया, 'सिंगापुर एक महंगा शहर है और यहां कपल्स को बड़ी धूमधाम से शादी करनी ही पड़ती है, जैसा कि फिल्मों में दिखाया जाता है, लेकिन यहां अपनी प्रॉपर्टी होने के साथ इस तरह की महंगी शादी करना संभव ही नहीं है. अगर कोर्ट में शादी की जाती है तो सोसायटी में रहना मुश्िकल हो जाता है.'
यह सब देखते हुए शारुल और उनके पति ने वैलेंटाइन डे स्पेशल करने का फैसला किया. उस दौरान दोनों मिलकर शादियों पर 8 शो करेंगे और इससे इकट्ठा हुआ पैसों से शादी करेंगे. शारुल से जब पूछा गया कि क्या लोग उनकी बात समझ रहे हैं, उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं? तो जवाब में उन्होंने बताया, 'इस शो को लोगों का पूरा सपोर्ट मिल रहा है. सबसे अच्छी बात यह है कि शो के टिकटों की बिक्री बढ़ गई है. हम दोनों इसी शो के पैसों को जमा करके जून में शादी करेंगे.' इसके अलाशा शारुल ने बताया कि इस शो के जरिए वह लोगों को जागरुक करेंगे कि महंगी शादी करने से ज्यादा जरूरी सिंगापुर जैसी जगह में अपना घर लेना है.'
इस बातचीत में शारुल ने कहा, 'हम अपनी शादी का पूरा खर्चा दोनों देंगे और अपने माता-पिता पर बिल्कुल बोझ नहीं डालेंगे, जिससे हमारी शादी पर खर्च होने वाले उनके पैसे बचे रहे और बुढ़ापे में उनकी सेविंग रहे.' शारुल कहती हैं, 'हम सभी युवाओं और अभिभावकों को ये संदेश देना चाहते हैं कि शादी को लेकर वह थोड़ा प्रैक्टीकल होकर सोचे, बच्चों को उनकी शादी पर पैसा खर्च देने दें. शादियों पर दोनों घरों से महंगे तोहफे लेने-देने का रिवाज बंद हो.' शारुल और ऋषि को मुंबई में कॉमेडी फेस्िटवल के लिए भी बुलाया गया है, जहां वह इस खास शो के साथ ही अपनी स्टैंडअप कॉमेडी भी करेंगे.