scorecardresearch
 

ऐसे बना सकते हैं आप अपने घर को साफ-सुथरा

घर की खिड़कियों को खोलकर अपने घर में खुली हवा आने दें, और फिर तैयार हो जाएं अपने पूरे घर की सफाई के लिए.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

घर की खिड़कियों को खोलकर अपने घर में खुली हवा आने दें, और फिर तैयार हो जाएं अपने पूरे घर की सफाई के लिए.

Advertisement

एक बार में करें एक ही कमरे की सफाई
एक बार में पूरे घर की सफाई से अच्छा है, एक-एक करके घर के हर कमरे और कोने को साफ करें और पहले से प्लान करें कि घर का कौनसा कोना या कमरा पहले साफ करना है, एक कमरे या कोने की सफाई होने के बाद चाय या कॉफी लेते रहें.

कैसे चमकाएं घर की टाइल्स
आपको घर के किचन और बाथरूम के टाइल्स फिर से चमकाना है, तो ब्लीच और पानी को मिलाकर उसे 20 मिनट के लिए रखा छोड़ दें फिर एक कपड़े को ब्लीच और पानी में भिगोकर गंदे टाइल्स को साफ करके दोबारा चमकाएं.

सिरके से चमकाएं घर की खिड़कियां
पानी में थोड़ा सा सिरका (वेनेगर) मिलाकर, एक स्प्रे बॉटल में भरकर उसे खिड़कियों के शीशे पर छिड़कें, फिर एक सूखे और साफ कपड़े से खिड़की के कांच को साफ करके घर की खिड़कियां चमकाएं.

Advertisement
Advertisement