फेमस सॉन्ग 'उर्वशी' के बारे में एक बार फिर लोग बात कर रहे हैं. चर्चा का कारण है इस गाने का नया फेमिनिस्ट वर्जन. ये वर्जन युवाओं में खूब पसंद किया जा रहा है और सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहा है.
क्या सड़क पर लोग आपको भी ऐसे देखते हैं?
इस गाने को मानव अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था Breakthrough India ने जारी किया है.
आप भी सुनिए गाना
Breakthrough India ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा है, 'इस गाने के रिलीज होने के 22 साल बाद हमने फैसला किया कि महिलाओं की सच्चाई से संबंधित करके इसे फिर पेश किया जाए.'