scorecardresearch
 

बचत करनी है तो महिलाएं अकेले जाएं बाजार

नए शोध से पता चला है कि महिलाएं जब समूह में बाजार जाती हैं, तो अधिक खर्च कर देती हैं, इसलिए उन्हें खरीददारी करने अकेले बाजार जाना चाहिए. वेबसाइट फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके के मुताबिक यह रुझान 62 फीसदी महिलाओं में देखा गया है.

Advertisement
X
shopping
shopping

Advertisement

नए शोध से पता चला है कि महिलाएं जब समूह में बाजार जाती हैं, तो अधिक खर्च कर देती हैं, इसलिए उन्हें खरीददारी करने अकेले बाजार जाना चाहिए. वेबसाइट फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके के मुताबिक यह रुझान 62 फीसदी महिलाओं में देखा गया है.

अध्ययन के मुताबिक, कोई लड़की जब अपनी सहेलियों के साथ बाजार जाती है, तो अकेले बाजार जाने की अपेक्षा 37.25 पाउंड अधिक खर्च कर डालती है.

2,000 महिलाओं के बीच अध्ययन करवाने वाली कम्पनी लीवरपूल वन की प्रवक्ता ने कहा, 'सहेलियों के साथ खरीददारी के लिए जाना, भले ही कभी-कभी खर्चीला साबित हो सकता है, लेकिन अकेले बाजार जाने की अपेक्षा यह अधिक आनंददायक हो सकता है.'

उन्होंने कहा, 'जब आप अकेले खरीददारी करती हैं, तो आप आसानी से पसंद न आने वाली वस्तु को न खरीदने का फैसला कर सकती हैं.'

Advertisement

लड़कियां जब साथ निकलती हैं, तो सिर्फ खरीददारी ही नहीं करती, वे कई बार कुछ खाती हैं या कॉफी पीती हैं या फिर गप्पे लड़ाती हैं और इस तरह मौज मस्ती करती हैं, जिसमें जरूरत से थोड़ा अधिक पैसा खर्च हो जाता है.

Advertisement
Advertisement