scorecardresearch
 

13 साल की इस बच्ची का डांस देख, दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां

एशिया ग्रांड प्रिक्स में पार्टिसिपेट करेंगी 13 साल की प्रियांशी पारिख. जानिये कौन है ये बच्ची, जो इंटरनेशनल प्लैटफॉर्म पर कर रही है परफॉर्म...

Advertisement
X
Priyanshi (Photo: Danesh Jassawala)
Priyanshi (Photo: Danesh Jassawala)

Advertisement

मुंबई की रहने वाली 13 साल की प्रियांशी पारिख अंतरराष्ट्रीय स्टेज पर अकेले डांस परफॉर्म करने वाली हैं. प्रियांशी देश की पहली बैले डांसर हैं जो इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रही हैं. यह प्रतियोगिता हांग कांग में होने वाली है. इस प्रतियोगिता का नाम है एशिया ग्रांड प्रिक्स इंटरनेशनल. इस डांस कॉम्पटिशन में 15 देशों के 300 प्रतिभागी हिस्सा लेने वाले हैं.

बैंकॉक में रहने के दौरान प्रियांशी ने 4 साल पहले ही बैले डांस सीखना शुरू किया. इंडिया टुडे में प्रकाशि‍त रिपोर्ट के अनुसार प्रियांशी ने बताया कि उनकी जिमनास्ट टीचर एक बैले डांसर थी. इस तरह वो बैले डांसिग स्टाइल से रू-ब-रू हुईं. प्रियांशी ने कहा कि हालांकि जिमनास्ट करने की वजह से उनमें फ्लेक्स‍िबिलिटी है, जिससे बैले डांस में उन्हें मदद मिलती है.

प्रियांशी ने बताया कि बैले डांस करने के बाद उनका आत्मविश्वास बढ़ा है. खासतौर से जब वो एन प्वॉइंट पर खड़ी होकर डांस करती हैं तब उनका आत्मविश्वास उच्चा स्तर पर होता है.

Advertisement

प्रियांशी अभी तीन साल पहले ही मुंबई आई हैं. वो मुंबई के उत्पल सांघवी ग्लोबल स्कूल में पढ़ाई करती हैं और इंडियन एकेडमी ऑफ रशियन बैले (IARB) में बैले डांस सीखती हैं.

ऐसी है जानकारी

बता दें कि इस कॉम्‍पटीशन में 15 अलग-अलग देशों से सात साल से 19 साल तक के पार्टिसिपेंट्स हिस्‍सा ले रहे हैं. इनमें से भारत की ओर से प्रियांशी अपना बेस्‍ट देने के लिए लगभग पूरी तरह से तैयार हैं. इसके लिए इस समय वह सबकुछ भुलाकर जबरदस्‍त तरीके से मेहनत में लगी हुई हैं.

 

Advertisement
Advertisement