दिल्ली में तिहाड़ कला अभियान का आखिरी दिन था. तिहाड़ जेल के कैदियों के लिए खास फैशन शो आयोजित किया गया, जिसमें पर्ल एकेडमी के साथ मिल कैदियों ने भी मॉडल के कपड़े डिजाइन किए.
दिल्ली में बीते कई दिनों से तिहाड़ जेल में कला अभियान चल रहा है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बने दिल्ली सरकार के कानून मंत्री कैलाश गहलोत. वहीं विशेष अतिथि बनी दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल. इस फैशल शो में कई माडल्स ने रैम्प वॉक किया. इसे देख हर कोई ताज्जुब में पड़ता दिखाई दिया. आखिर जेल के कैदी कैसे एक मॉडल की तरह रैम्प वॉक कर सकती हैं.
कैदियों ने भी मॉडल्स के कपड़े डिजाइन किए
इस फैशन शो की खास बात ये थी की मॉडल्स के कपड़े डिजाइन भी तिहाड़ के कैदियों ने किए थे. कैदियों को फैशन डिजाइनिंग सिखाने का जिम्मा पर्ल एकैडमी ने उठाया. मॉडल्स की सारी ड्रेस खादी से तैयार की गईं. वहीं तिहाड़ जेल के कैदियों ने डान्स और गाने की जानदार प्रस्तुति देकर, यहां मौजूद सबका दिल जीत लिया. साउथ अफ़्रीका की रहने वाली एक महिला कैदी ने हिंदी में गाना गाकर सबका दिल जीत लिया.
कार्यक्रम का पूरा श्रेय डीजी सुधीर यादव को
कार्यक्रम के बाद तिहाड़ जेल के कैदी लेकर यहां आए अतिथियों ने तिहाड़ जेल के डिजी सुधीर यादव की जमकर तारीफ की. कैदी महिलाओं का कहना था की हम जेल में नहीं, बल्कि आश्रम में रहते हैं. कार्यक्रम के मुख्य अथिति बने दिल्ली सरकार मंत्री कैलाश गहलोत ने भी अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि मैं हैरान हूं कि जेल के कैदी ये सब कैसे कर सकते हैं. उसके लिए मैं तिहार जेल के डिजी सुधीर यादव को बधाई देता हूं. वहीं डिजी सुधीर यादव का कहना था की हमारी कोशिश है कि हम कैदियों में सुधार ला सके और कला से जोड़ कर हम इन कैदियों में एक सुधार लाना चाहते हैं. इनका जीवन पूरी तरह से बदल जाएगा.
कुल मिलाकर कैदियों के लिए ये एक यादगार पल रहा. उम्मीद है कला से जुड़ने के बाद इनके जीवन में एक बदलाव जरूर आएगा.