scorecardresearch
 

जानें, क्या है 'इंसेफेलाइटिस', जिसने गोरखपुर में ली कई बच्चों की जान

गोरखपुर में एक के बाद एक बच्चों की मौत ने लोगों को झकझोर दिया है. आप भी जानिये उस बीमारी के बारे में जो बच्चों को मुंह के मौत में खींच रही है...

Advertisement
X
Encephalitis
Encephalitis

Advertisement

सवाल ये है कि गोरखपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में आखिर एक साथ इतने बच्चे कैसे दाखिल थे? उन्हें क्या बीमारी थी? आखिर वो ऐसी कौन सी बीमारी है जिसकी वजह से हर दिन 17-18 बच्चों की मौत हो जाती है. इस बीमारी का नाम है 'जापानी बुखार'. ये बीमारी एक खास किस्म के वायरस का शिकार बनने से होती है. इस बीमारी में बाकी चीजों के अलावा सांस लेने में भी दिक्कत आती है.

वैसे तो गोरखपुर में सरकारी लालफीताशाही और ऑक्सीजन की कमी ने ही एकाएक 30 मासूम बच्चों की जिंदगी चली गई, लेकिन फिर सवाल ये है आखि‍र ऑक्सीजन की कमी से ज्यादातर बच्चों की ही जान क्यों गई? क्यों गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले 48 घंटों में जिन 34 लोगों की मौत हुई, उनमें लगभग दो-तिहाई तादाद बच्चों की थी? और आख़िर क्यों इस अस्पताल में अब भी भर्ती तमाम सीरियस मरीज़ों में एक बड़ी तादाद बच्चों की ही है?

Advertisement

इस सवाल का जवाब है, वो बीमारी, जो ज्यादातर 16 साल से कम उम्र के बच्चों को ही अपना शिकार बनाती है. जी हां, जैपनीज इनसेफलाइटिस यानी कि जापानी बुखार या दिमागी बुखार.

क्या है जापानी बुखार या दिमागी बुखार

मेडिकल टर्म यानी चिकित्सकीय भाषा में अगर इस बीमारी के सिमटम्स और ज्यादा यानी हालात और खराब होने पर इसे एक्यूट इनसेफिलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) कहा जाता है.

सरकार की अनदेखी, बचाव की कमी और चिकित्सकीय लापरवाही के चलते गोरखपुर, महाराजगंज, गोंडा, बहराइच समेत पूर्वांचल का एक बड़ा इलाका वर्षों से इस घातक बीमारी से जूझ रहा है.

आंकड़ों की मानें तो पूरे देश में पांच ऐसे राज्य हैं, जहां जापानी बुखार प्रमुखता से लोगों को प्रभावित कर रहा है. इसमें उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अकेले यूपी में इस साल एक्यूट इनसेफिलाइटिस सिंड्रोम के 924 मामले सामने आ चुके हैं. असम, मणिपुर, पश्चिम बंगाल और तामिलनाडु में भी जापानी बुखार का कहर है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

एक्सपर्ट्स की मानें तो आम तौर पर ये बीमारी एक खास वायरस का शिकार बनने से होती है. इस बीमारी में लोगों को हल्का बुखार और सिरदर्द कि शिकायत होती है, लेकिन गंभीर मामलों में तबीयत तेजी से बिगड़ती है. लोग जहरीली लीची खाने से, वायरस या बैक्टीरिया का शिकार बनने से, फफूंद या दूसरे रिएक्शन के चलते एईएस का शिकार हो सकते हैं. दिक्कत ये है कि अब तक इस बीमारी का कोई पक्का इलाज नहीं है, बल्कि इसका शिकार बनने पर सिम्टम्स दूर करने के लिए सपोर्टिव ट्रिटमेंट ही की जाती है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement