scorecardresearch
 

20 महिला अफसरों की होगी भारतीय सीमा के चप्पे-चप्पे पर नजर

देश की सीमाओं की रक्षा के लिए पुरुषों के साथ इन 20 महिला अफसरों की भी होगी चप्पे-चप्पे पर नजर...

Advertisement
X
Represtational Photo
Represtational Photo

Advertisement

महिलाएं जितनी दक्षता के साथ घर चलाती हैं, उतने ही विश्वास के साथ वो अपने ऑफिस का काम भी संभालती हैं. आईटी सेक्टर से लेकर रक्षा क्षेत्र में अपने हुनर का प्रदर्शन कर रही हैं.  

देश ही नहीं पूरी दुनिया में महिलाओं के बढ़ते सशक्त‍िकरण ने एक बात तो स्पष्ट कर दी है कि अगर मौका मिले तो महिलाएं ये बताने में सक्षम हैं कि वो किसी से कम नहीं हैं.

दैनिक भास्कर में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार अब पाकिस्तान से लगे देश की पश्च‍िमी सीमा पर महिलाओं की भी तैनाती होगी. लिहाजा, इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है. 40 फीट ऊंचे रेत के टिब्बे और शाहगढ़ बल्ज की सबसे दूर्दांत क्षेत्र में 20 महिलाएं चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं. इनमें बीएसएफ और एयरफोर्स की महिलाएं शामिल हैं.

Advertisement

अगर युद्ध होता है तो ये महिलाएं बॉर्डर पर गश्त और लड़ाकू विमान उड़ाने के साथ-साथ फ्रंट पर भी होंगी और सेना को सीधे ग्राउंड सपोर्ट करेंगी. हालांकि ऐसा पहली बार हो रहा है कि बीएसएफ के साथ एयरफोर्स की महिला अफसरासें को पश्च‍िमी सीमा से वाकिफ कराया जा रहा है.

ना केवल इन क्षेत्रों का जायजा ले रही हैं, बल्क‍ि ये लड़कियों को सेना में आने के लिए प्रेरित भी कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement