scorecardresearch
 

समय से पहले यंग हो रहे हैं बच्‍चे, इसलिए खराब आ रहा है रिजल्‍ट: स्‍टडी

जानें क्या है ऐसी वजह जिस वजह से समय से पहले यंग हो रहे हैं बच्‍चे और खराब हो रहा है रिजल्ट.  

Advertisement
X
Young children before time
Young children before time

युवावस्था के दौरान प्यूबर्टी (यौवन से संबंधित) हॉर्मोन सीखने की क्षमता को बाधित करते हैं. शोधकर्ताओं के मुताबिक, इस तरह का बदलाव ये हॉर्मोन मस्तिष्क के एक खास हिस्से को प्रभावित करते हैं.

Advertisement

बार्कले स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में एसोसिएट प्रोफेसर व अध्ययन की मुख्य लेखक लिंडा विलब्रेख्त ने कहा,'हमने पाया है कि यौवन से संबंधित हॉर्मोन मस्तिष्क के फ्रंटल कॉर्टेक्स के लिए एक 'स्वीच' की तरह काम करता है, जो सीखने की क्षमता में बाधा पैदा करता है.

दुनिया के सबसे अमीर शख्स के बच्चों को थी मोबाइल यूज करने की मनाही

विलब्रेख्त ने कहा, 'आधुनिक शहरी परिवेश में लड़कियां तनाव और मोटापे की समस्या के कारण समय से पहले जवान हो रही हैं, जो स्कूलों में उनके खराब प्रदर्शन और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा है.

पिल्‍स से लाख गुना बेहतर हैं ये प्राकृतिक गर्भनिरोधक

चुहिया में जब प्यूबर्टी से संबंधित हॉर्मोन इंजेक्ट किया गया, तो शोधकर्ताओं ने उनके फ्रंटल कॉर्टेक्स के तंत्रिका संचार में महत्वपूर्ण बदलाव देखा. ये बदलाव फ्रंटल मस्तिष्क में हुए, जो सीखने, ध्यान देने तथा स्वभाव के नियंत्रण से जु़ड़ा है.

Advertisement

प्रेग्नेंसी में महिलाएं इस बात से सबसे ज्यादा डरती हैं... 

अध्ययन का नेतृत्व करने वाले लेखक डेविड पाइकस्र्की ने कहा, 'हमारी जानकारी में यह पहला अध्ययन है, जो यह दर्शाने में कामयाब हुआ है कि यौवन से संबंधित हॉर्मोन कॉर्टेक्स के तंत्रिका संचार में बदलाव लाते हैं. अध्ययन पत्रिका 'करेंट बायोलॉजी' में प्रकाशित हुआ है.

 

Advertisement
Advertisement