scorecardresearch
 

अकेले घूमने गई एक लड़की की नजर से कुछ ऐसा है पाकिस्तान

इस लड़की ने जब पहली बार पाकिस्तान घूमने की बात कही थी तो लोगों ने उसे साफ मना कर दिया था. उनका कहना था कि पाकिस्तान दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है.

Advertisement
X
stunning images of Pakistan adventure
stunning images of Pakistan adventure

इस लड़की ने जब पहली बार पाकिस्तान घूमने की बात कही थी तो लोगों ने उसे साफ मना कर दिया था. उनका कहना था कि पाकिस्तान दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है. वहां किसी लड़की का इस तरह अकेले घूमने जाना खतरे से खाली नहीं है.

Advertisement

2010 में Teo Jioshvil सीरिया घूमने गई थीं और वो भी अकेले. पीठ पर एक झोला लादकर वो दुनिया के कोने-कोने को देखना चाहती हैं. पाकिस्तान जाने का उनका फैसला लाख दबाव के बावजूद भी टस से मस नहीं हुआ.

सीरिया भ्रमण अकेले सफर करने का उनका पहला मौका था . उस वक्त वो महज 29 साल की थीं. जॉर्जिया के तबिलिसी की रहने वाली Teo को मध्य एशिया के कल्चर, वहां के लोगों, वहां के रहन-सहन में खासा दिलचस्पी है.


यही वजह थी कि उन्होंने घूमने के लिए पाकिस्तान को चुना. उनके परिवार वालों ने उन्हें वहां न जाने की हिदायत भी दी लेकिन वो रुकी नहीं. आज उनका कहना है कि पाकिस्तान का ट्रिप उनके अब तक के सबसे सुरक्षित ट्रिप में से एक रहा. ये खूबसूरत तस्वीरें उन्हीं के कैमरे से ली गई हैं जो उन्होंने अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान लीं.


Advertisement

अपने अनुभव साझा करते हुए वो कहती हैं कि जब वो इरान में थीं तो उनकी मुलाकात ऑस्ट्रेलिया के कुछ घुमक्कड़ों से हुई. उन्होंने पाकिस्तान घूम रखा था. इसके अलावा जॉर्जिया के उनके एक ट्रैवलर दोस्त ने भी उनसे पाकिस्तान की खूबसूरती का जिक्र किया था.


Teo कहती हैं कि वो किसी जगह को लेकर कोई नकारात्मक सोच नहीं रखती हैं. किसी भी नई जगह जाने से पहले वो सकारात्मक रहती हैं. उन्हें लगता है कि उन्हें नए कल्चर और लोगों से मिलने का मौका मिलेगा और ये बहुत ही खास है.


पाकिस्तान जाने से पहले भी उनके मन में यही ख्याल था और उन्होंने इसे वहां महसूस भी किया. उनका कहना है कि पाकिस्तान बहुत ही सुरक्षित जगह है. उनका कहना है कि वहां के लोग बहुत ही मिलनसार हैं और वो उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने को लेकर भी काफी उत्सुक थे.


उन्होंने पाकिस्तान में एक निकाह में भी शिरकत की. उनकी शादी की परंपरा और वहां तक पहुंचने का रास्ता सबकुछ बहुत ही खास था. वो कहती हैं कि शादी के दौरान सबकुछ रंगीन था. पकवान थे, गाना-बजाना था और मुस्कुराती हुई लड़कियां थी. पाकिस्तान घूमने के दौरान उन्हें कभी भी डर महसूस नहीं हुआ. वहां कुछ जगहें ऐसी हैं जिन्हें पर्यटकों के लिए सही नहीं माना जाता है लेकिन लाहौर बहुत सुरक्षित है.


Advertisement

उन्होंने वहां के बाजारों, गलि‍यों, स्कूल जाती लड़कि‍यों सभी को अपने कैमरे में याद के तौर पर सहेज लिया है. उनका मानना है कि ये तस्वीरें आपको हमेशा उस जगह से जोड़े रखती हैं.


Teo कहती है कि घूमना उनके लिए महज जगह देखना नहीं है. ये एक अनुभव है. लोगों का अनुभव, कल्चर का अनुभव और रहन-सहन का अनुभव. पाकिस्तान में उन्हें सबसे अधिक बादशाही मस्जिद पसंद आई. वो मानती हैं कि पाकिस्तानी बहुत ज्यादा अदब करने वाले और खुशमिजाज होते हैं. अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि लाहौर बहुत बड़ा शहर है पर वो वहां कभी नहीं खोईं. अगर खो जाती थीं तो कोई न कोई उन्हें रास्ता बता देता था.

Teo को पाकिस्तानी खाना और वहां का स्वाद भी काफी अचछा लगा. उनके लिए पाकिस्तान रंगीन है.

Advertisement
Advertisement