scorecardresearch
 

प्रेग्नेंसी में उल्टी से बचने के ये हैं उपाय

अगर आप प्रेग्नेंसी के दौरान उल्टी से परेशान रहती हैं तो कुछ घरेलु नुस्खे आपकी मदद कर सकते हैं. आइये जानते हैं कैसे...

Advertisement
X
Pregnancy
Pregnancy

Advertisement

प्रेग्नेंसी के शुरुआती दिनों में उल्टी ज्यादा होती है. उल्टी की वजह से कुछ खाने की इच्छा भी नहीं होती. पर कुछ बातों का ख्याल रखकर आप इस परेशानी से बच सकती हैं.

नार्मल डिलीवरी से जन्मे बच्चे होते हैं कहीं अधि‍क हेल्दी और फिट

  • भुने चने का सत्तू पानी में घोलकर पीयें. इसमें नमक या चीनी मिला सकती हैं.
  • खाना खाने के बाद अजवाइन खाना न भूलें. अजवाइन खाने से उल्टी नहीं आएगी और खाना भी जल्दी पचेगा.
  • उल्टी होने वाली हो तो अदरख की खुशबू सूंघें. इससे उल्टी रुक जाएगी.
प्रेग्नेंसी में ये एक चीज खाएंगे तो गारंटी बच्चा स्मार्ट होगा...
  • ज्यादा उल्टी हो रही है तो दिन में दो तीन बार आंवले का मुरब्बा खायें. उल्टी नहीं होगी.
  • प्रेग्नेंसी में उल्टी रोकने का एक आसान तरीका यह भी है कि चावल को साफ पानी में भिगा दें और आधे घंटे बाद इसमें धनिया का पत्त मसल दें और फिर उसे छान लें. चावल और धनिया वाले पानी को दिन में दो से तीन बार पीने से आराम मिलेगा.
  • नींबू पानी में शहद मिलाकर पीयें.
जानें, प्रेग्नेंसी में पानी पीना क्यों है जरूरी

 

Advertisement
Advertisement