केरल के सूर्या और इशान के. शान ने शादी करके इतिहास रच दिया है. यह शादी केरल में हुई पहली ट्रांसेक्शुअल शादी है. इस कपल ने गुरुवार सुबह घरवालों की मौजूदगी में शादी रचाई.
सूर्या का स्वागत स्टेज पर गानों और डांस के साथ किया गया था. शादी में LGBT समुदाय के कई लोग शामिल हुए और जोड़े को बधाई दी. मौके पर सबसे ज्यादा खुश सूर्या की मां रेन्जू रेन्जिमार दिखाई दीं. इन्होंने ही सूर्या के जन्म के बाद गोद लिया था.
आपके बच्चे का दिमाग होगा तेज, रोज खिलाएं ये चीज
TOI की एक खबर के मुताबिक रेन्जू रेन्जिमार ने कहा, 'हम ट्रांसजेंडर बच्चों को गोद लेते हैं जिससे उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा सके और वे लोग समाज में सर उठाकर जी सकें. हमारी कोशिश रहती है कि हम लोगों का नजरिया ट्रांसजेंडर्स के प्रति बदल सकें. मैं बहुत खुश हूं कि मेरी बेटी अपना परिवार शुरू करने जा रही है.'
Ishaan K Shaan and Surya become the first transsexual couple of #Kerala, after getting married at a ceremony in Thiruvananthapuram pic.twitter.com/7tiCXj4Fw1
— ANI (@ANI) May 10, 2018
इशान का जन्म एक रूढ़िवादी परिवार में हुआ था. इशान को काफी समय तक घरवालों से अपनी सेक्शुअलिटी छुपानी पड़ी थी. हालांकि अगर सूर्या और इशान का सपना सच हो सका है तो इसमें उनके परिवार वालों का बहुत बड़ा योगदान है.