scorecardresearch
 

सुष्म‍िता सेन ने बेटी रेने को लिखी थी ये प्यारी सी चिट्ठी

इस चिट्ठी को पढ़कर पता चलता है कि वो कितनी जिम्मेदार मां हैं. एक मां जो अपनी बेटियों के हर कदम पर उनके साथ है. उनके साथ खेलती है, उन्हें सिखाती है, उन्हें खुश रखती है और उन्हीं की खुशियों में अपनी खुशियां तलाशती है.

Advertisement
X
सुष्म‍िता सेन
सुष्म‍िता सेन

Advertisement

सुष्मिता सेन को उनके ग्लैमरस अवतार और बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है लेकिन उनका एक रूप और भी है. वो दो बेटियों की सिंगल मदर हैं. जिस उम्र में लड़कियां बच्चों की जिम्मेदारी से बचना चाहती हैं, सुष्मिता ने उस उम्र में एक बेटी को गोद लिया और उसके कुछ साल बाद दूसरी बेटी को.

हालांकि उनके इस फैसले ने एक ओर जहां उन्हें एक सशक्त महिला साबित किया वहीं उन्हें काफी आलोचनाएं भी सुननी पड़ीं. लेकिन सुष्म‍िता ने किसी की परवाह नहीं की. सोचा तो सिर्फ उन दो बेटियों के बारे में जिन्हें उन्होंने जन्म तो नहीं दिया था लेकिन अपना जरूर मान लिया था.


हाल ही में सुष्म‍िता ने इंस्टाग्राम ज्वाइन किया है और कुछ ऐसी तस्वीरें पोस्ट की हैं जिन्हें देखकर कोई भी इमोशनल हो जाएगा. हाल ही में अपनी बेटी के एनुवल फंक्शन पर उन्होंने एक स्पीच दी थी, जिसे काफी पसंद किया गया था. इसी क्रम में अब उनका लिखा एक खत भी सामने आया है. ये खत उन्होंने अपनी बड़ी बेटी रेने को साल 2013 में लिखा था.

Advertisement

इस चिट्ठी को पढ़कर पता चलता है कि वो कितनी जिम्मेदार मां हैं. एक मां जो अपनी बेटियों के हर कदम पर उनके साथ है. उनके साथ खेलती है, उन्हें सिखाती है, उन्हें खुश रखती है और उन्हीं की खुशियों में अपनी खुशियां तलाशती है.

आप भी पढ़िए सुष्म‍िता ने अपनी बेटी को क्या लिखा...

मेरी प्यारी रेने,


तुम भगवान की एक सुंदर रचना हो, तुम अपने मां के दिल से निकली हो. तुम यहां अपनी डेस्ट‍िनी को साकार रूप देने के लिए आई हो....

बेटी, जितना हो सके सीखो..सीखते रहो क्योंकि एक दिन यही तुम्हारी सबसे बड़ी ताकत बनेगी.

अपना रास्ता खुद चुनो...प्रकृति को दोस्त मानो.. अपने शब्दों का मान रखो. अपने टीचर्स को सम्मान दो, उनकी मदद से आगे बढ़ो...अपने सपनों को कभी मत भूलो..मेहनत से कभी मत डरो...कभी भी हौसला मत छोड़ो...अपनी काबिलियत पर भरोसा रखो और भगवान पर भी.

लोगों से बांटना सीखो...खुश रहो...भूलना भी सीखो. साहस को कभी मत छोड़ना और ये तुम्हें तुम्हारे भीतर ही मिलेगा. मौके लो...ये तुम्हें आगे बढ़ने में मदद करेंगे.

अपने सही समय का इंतजार करो...तुम्हें पता होना चाहिए कि तुम्हें कब माफी मांगनी है...झुकना सीखो लेकिन टूटना नहीं..नई गलतियां करो लेकिन पुरानी गलतियों को दोहराने से बचो. पॉजिटिव रहो..


मैं और तुम्हारी छोटी बहन तुमसे बहुत प्यार करते हैं. हम हमेशा तुम्हें खुश देखना चाहते हैं. मैं हर रोज भगवान को शुक्रिया कहती हूं क्योंकि उन्होंने मुझे तुम्हारी मां बनाया.

Advertisement

मुझे तुम पर गर्व है. अब वक्त आ गया है जब दुनिया को भी पता चले कि तुम कितनी बेहतरीन हो. ढेर सारा प्यार.....
मां

सुष्म‍िता सेन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है. यह तब का है जब उनकी बड़ी बेटी रेने काफी छोटी थी और सुष्म‍िता उसमें उसके साथ खेलती नजर आ रही हैं.

देखें वीडियो:

Live TV

Advertisement
Advertisement