scorecardresearch
 

WOMEN'S DAY: तापसी-स्‍वरा बोलीं- अपनी बॉडी पर गर्व, कोई घूरता है तो घूरे

तापसी पानू और स्‍वरा भास्‍कर ने वुमेंस डे पर महिलाओं के लिए एक स्‍ट्रांग मैसेज दिया है. आप भी जानिए क्‍या है ये...

Advertisement
X
स्‍वरा भास्‍कर-तापसी पानू
स्‍वरा भास्‍कर-तापसी पानू

Advertisement

तापसी पानू और और स्‍वरा भास्‍कर ने वुमेंस डे पर महिलाओं के लिए एक स्‍ट्रांग मैसेज दिया है. दोनों का एक वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्‍होंने बताया है कि आखिर क्‍यों महिला को अपनी बॉडी पर गर्व करना चाहिए.

Women's Day: ये हैं बॉलीवुड की 'धाकड़' हीरोइन्स, टीनएज में पाई सक्सेस

वीडियो की अनोखी शुरुआत
ये वीडियो इसलिए अनोखा है क्‍योंकि इसमें स्‍वरा और तापसी स्‍टार्ट में ये बताती दिख रही हैं कि एक लड़की को ऑफिस, सोशल प्‍लेसेज और शादी आदि में किस तरह से ड्रेस अप करना चाहिए. आखिर वो अपनी बॉडी को कैसे ढंके कि लोगों की नजर उसकी बॉडी पर ना पड़े.

WOMEN'S DAY: बैंकिंग से लेकर शॉपिंग तक महिलाओं के लिए हैं खास ऑफर्स

देखें वीडिय-

धांसू मैसेज दिया
दोनों ने वीडियो के लास्‍ट में ये कहकर महिलाओं को मैसेज दिया है कि ये बॉडी उनकी है, उन्‍हें भगवान ने ऐसा बनाया है. इ‍सलिए अगर आपको कोई घूरता है तो घूरे, किसी को बुरा लगता है तो लगे...आपके पास जो है आप उसे किसी भी तरह से कैरी करने को स्‍वतंत्र हैं.

Advertisement

WOMEN'S DAY: अक्षय ने तापसी संग सिखाया 'कोहनी मार' वार...

सोशल मीडिया पर वायरल
3 मिनट 22 सेकेंड के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो के लिए कई पॉजिटिव कमेंट्स भी आ रहे हैं. अभी तक इसे 17 हजार से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं.

Advertisement
Advertisement