scorecardresearch
 

दूसरे बच्चे से पहले इन बातों का रखें ध्यान

बच्चों को बड़ा करना बहुत मुश्कि‍ल काम है. इसे देखते हुए लोग दूसरा बच्चा करने के बारे में कम ही सोचते हैं, लेकिन इन दिनों केट मिडिलटन और किम कार्दाश‍ियां को देखकर कई लोग दूसरे बच्चे के बारे में सोचने लगे हैं.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

बच्चों को बड़ा करना बहुत मुश्कि‍ल काम है. इसे देखते हुए लोग दूसरा बच्चा करने के बारे में कम ही सोचते हैं, लेकिन इन दिनों केट मिडिलटन और किम कार्दाश‍ियां को देखकर कई लोग दूसरे बच्चे के बारे में सोचने लगे हैं.

Advertisement

दूसरा बच्चा प्लान करने से पहले कई बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि हम न तो रॉयल परिवार से हैं और न ही सेलिब्रिटी जो बच्चों को देखने के लिए घर में कई आया हो. तो अगर आप भी दूसरे बच्चे के बारे में सोच रहे हैं तो इन बातों पर दें ध्यान:

1. दूसरा बच्चा प्लान करने से पहले इस बात का जरूर ध्यान रखें कि पहला बच्चा कितना बड़ा हुआ है. अगर पहला बच्चा बहुत छोटा है तो दूसरा बच्चा प्लान करना आपके लिए मुसीबत बन सकता है.

2. पहले और दूसरे बच्चे के बीच कम से कम तीन से पांच साल का अंतर होना बहुत जरूरी है. इससे दोनों बच्चे एक दूसरे को समझ पाएंगे.

3. दूसरे बच्चे का मतलब है अपने खर्चों को बढ़ाना. तो दूसरा बच्चा प्लान करने से पहले ये भी समझ लें कि नई जिम्मेदारी उठाने के लिए आप कितने तैयार हैं.

Advertisement

4. शारीरिक रूप से आपका मजबूत होना बहुत जरूरी है, क्योंकि दूसरा बच्चा मतलब ज्यादा भाग-दौड़, ज्यादा काम और इसके लिए फिट होना बहुत जरूरी है.

5. दूसरे बेबी के लिए टाइम मैनेजमेंट भी दूसरे फैक्टर की तरह जरूरी है. अगर आप नौकरी करती हैं, बच्चा देखती हैं और घर संभालती हैं तो आपके लिए ये सब थोड़ा और मुश्कि‍ल हो जाएगा. दूसरे बच्चे का मतलब है कि ऑफिस से छह महीने की छुट्टी. अगर आपकी नौकरी में ये लंबी छुट्टी की दिक्कत है तो दूसरा बच्चा प्लान करना थोड़ा मुश्कि‍ल काम है.

6. अगर पहला बच्चा स्पेशल चाइल्ड है तो दूसरा बच्चा लाना बहुत समझदारी नहीं है, क्योंकि पहले बच्चे को आपकी ज्यादा जरूरत है.

7. प्रेग्नेंट होने से पहले ये सोच लें कि अगर आपको स्मोकिंग, ड्रिंकिंग करना बहुत पसंद है, पार्टी करना पसंद है, बाहर खाना पसंद है या कुछ खास किस्म के कपड़ पसंद है तो ये सब लंबे समय के लिए छूट जाएगा. अगर इन सब के लिए भी तैयार हैं तो ही दूसरा बच्चा प्लान करें.

8. अगर आपका पार्टनर भी दूसरे बच्चे के लिए पूरी तरह से तैयार है तो ही दूसरा बच्चा प्लान करें, क्योंकि इसके लिए सबसे ज्यादा उसी के सपोर्ट की जरूरत पड़ेगी.

Advertisement
Advertisement